Throwback Story: Aryan और Suhana Khan की परवरिश पर बहुत गर्व करते थे Shahrukh Khan, बताया था खुद से बेहतर इंसान
Throwback Story: क्रूज ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान की वजह से आज शाहरुख खान का परिवार अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब शाहरुख आर्यन की तारीफ करते नहीं थकते थे.
Throwback Story: क्रूज ड्रग्स केस में फंसे अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को आज कॉमन बैरक में शिफ्ट कर दिया गया. उनकी रिपोर्ट कोविड नेगेटिव आने के बाद जेल प्रशासन ने ये फैसला लिया. शाहरुख ने अपने बेटे को बचाने के लिए पूरी जान लगा रखी है, लेकिन आर्यन के दिग्गज वकील तमाम दलीलों के बावजूद उन्हें बेल तक नहीं दिला पा रहे हैं. ऐसे में शाहरुख खान का वो बयान याद आ रहा है जब उन्होंने अपने दोनों बच्चों आर्यन और सुहाना (Suhana Khan) की दिल खोलकर तारीफ की थी और उन्हें खुद से बेहतर इंसान बताया था.
शाहरुख ने की थी आर्यन की तारीफ
किंग खान के परिवार पर शायद ही इससे बड़ी मुसीबत कभी आई हो. वो अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. इतने दिनों से उनकी कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली है. लेकिन एक वक्त था जब वो अपने बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम की परवरिश पर काफी गर्व महसूस करते थे. शाहरुख खान ने फादर्स डे पर अपने बच्चों की तारीफ करते हुए कहा था कि उनके बच्चे बड़े होकर उनसे भी बेहतर इंसान बनेंगे.
बच्चों को बताया खुद से बेहतर इंसान
यही नहीं, 2014 में भी शाहरुख ने कहा था कि "मैं चाहता हूं कि वो हमेशा हेल्दी रहें और खुश रहें. वो जो चाहे जो करें. उन्हें जिसमें खुशी मिले वो काम करें, मैं कभी अपने बच्चों को एक्टर, इंजीनियर बनने के लिए नहीं कहता, वो जो चाहे कर सकते हैं. शाहरुख ने आगे कहा था कि "मेरे किसी भी बच्चे में मेरी आदत नहीं है. मैं उसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं. वे अच्छे बच्चे हैं. सुहाना, अबराम और मेरे बीच एकमात्र समानता ये है कि हमारे डिंपल हैं. वे मुझसे कहीं बेहतर इंसान हैं"
ये भी पढ़ें :-