Super Expensive: ओटीटी डेब्यू के ऐलान के लिए Shahrukh Khan ने कैरी किया था करीब 35 लाख रुपए का लुक, वॉच की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
शाहरुख खान अपने लुक को स्टाइलिश और परफेक्ट बनाने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक वीडियो के लिए करीब 35 लाख रुपए के लुक कैरी किया था.
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी दमदार एक्टिंग और रोमांटिक अंदाज के लिए फैन्स के बीच काफी फेमस हैं. पिछले कई सालों से बॉलीवुड पर शाहरुख का जादू बरकरार है. फैन्स उनकी एक्टिंग के अलावा स्टाइल के भी दीवाने हैं. और उन्हें कॉपी करते हुए भी नजर आते हैं.
शाहरुख ने ओटीटी डेब्यू का किया था ऐलान
कुछ वक्त पहले ही शाहरुख ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए ये ऐलान किया था कि वो बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं. उनका ये वीडियो देखकर फैन्स भी काफी खुश हुए थे. लेकिन आज हम आपके साथ उनके वीडियो की नहीं बल्कि वीडियो में नजर आए उनके लुक की चर्चा करने जा रहे हैं
वीडियो में शाहरुख ने कैरी किया सुपर एक्सपेंसिव लुक
इस वीडियो में शाहरुख खान ने डेनिम जैकेट, व्हाइट टी शर्ट औ कार्गो पैंट के साथ स्नीकर्स पहने हुए नजर आए थे. इसके साथ उन्होंने अपने लुक को एक स्टाइलिश वॉच के साथ पूरा किया था. इस अवतार में शाहरुख काफी कूल और हैंडसम लग रहे थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख का ये लुक सुपर एक्सपेंसिव है. जी हां शाहरुख ने इस एक वीडियो के लिए करीब 35 लाख रुपए का लुक कैरी किया था.
सोशल मीडिया पर शेयर हुई डिटेल
दरअसल, एक इंस्टा फैन पेज ने शाहरुख के इस पूरे लुक की कीमत और उसके ब्रांड के बारे में डिटेल दी है. इसमें बताया गया है कि शाहरुख का ये डेनिम जैकेट ‘AMIRI’ ब्रांड का था, और इसकी कीमत $1,239 है, जो इंडियन करेंसी में बदले तो करीब 91,307 रुपए होते है. वहीं उनकी सिंपल व्हाइट टी-शर्ट ‘Zadig&Voltaire’ ब्रांड की है, जो $149 यानी 11,683 रुपए की है.
ये हैं स्नीकर्स और वॉच की कीमत
इसके अलावा शाहरुख के स्नीकर्स ‘Nike Air Jordan’ ब्रांड के है. इसकी कीमत $495 है, जो इंडियन करेंसी में करीब 36,374 रुपए होते है. लेकिन इन सभी में जो सबसे महंगी चीज थी वो थी शाहरुख की वॉच. बता दें कि ये क्लासी लुक वाली वॉच ‘Patek Philippe’ ब्रांड की है, जिसकी कीमत $43,770 यानी इंडियन करेंसी में लगभग 32,25,520 रुपए है.
ये भी पढ़ें-
हंसी-मजाक में Virendra Sehwag का पत्नी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- एक इस वजह से कर ली थी शादी