Gauri Khan Birthday Special: फिल्म प्रॉड्यूसर, इंटीरियर डिजाइनर और बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेगम गौरी खान (Gauri Khan) आज अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. मल्टी टैलेंटेड गौरी खान को बी-टाउन की 'पावर लेडी' कहा जाता है.


गौरी ने कई हाई-प्रोफाइल सेलेब्स के घर और ऑफिसर का इंटीरियर डिजाइन किया है. वह प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की को-फाउंडर होने के  साथ को-चेयरपर्सन भी हैं. चलिए आज यहां जानते हैं बॉलीवुड के बादशाह की बेगम गौरी खान कितनी पढ़ी-लिखी हैं.



गौरी खान कितनी पढ़ी-लिखी हैं
गौरी छिब्बर (अब खान) की पैदाइश दिल्ली में हुई.वह पंजाबी हिंदू-ब्राह्मण पैरेंट्स सविता और कर्नल रमेश चंद्र छिब्बर की बेटी हैं. गौरी ने अपनी स्कूली एजुकेशन लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की थी. इसके बाद उन्होंने  मॉडर्न स्कूल वसंत विहार, नई दिल्ली से हाई स्कूल पास किया. गौरी ने लेडी श्रीराम कॉलेज से बी.ए. (ऑनर्स) हिस्ट्री में किया है. इसके बाद उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से फैशन डिजाइनिंग का छह महीने का कोर्स भी किया. ये कोर्स करने के बाद गौरी ने अपने पिता के गारमेंट बिजनेस में शामिल हो गई और यहां उन्होंने टेलरिंग भी सीखी.





बड़े-बड़े सेलेब्स का घर डिजाइन कर चुकी हैं गौरी खान
गौरी कड़ी मेहनत में विश्वास करती हैं. बेशक वह बालीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की वाइफ हैं लेकिन उन्होंने अपनी खुद की अलग पहचान बनाई है. चमक-दमक वाली बॉलीवुड की दुनिया में गौरी खान का अपना एक अलग रुतबा है. बड़े-बड़े सेलेब्स उनसे अपने सपनों के महल का इंटीरियर डिजाइन कराने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं. फॉर्च्यून मैग्जीन में "50 सबसे पॉवरफुल महिलाओं" में भी वह शामिल हो चुकी हैं.




गौरी खान ने कई फिल्मों को किया है प्रॉड्यूस
बर्थडे गर्ल गौरी ने 2002 में, अपने शौहर शाहरुख के साथ ‘रेड चिलीज़’ नाम से एक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी शुरू की थी. इसके बाद उन्होंने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'मैं हूं ना' को प्रोड्यूस किया. उन्होंने ‘ओम शांति ओम’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया  है. गौरी एक सफल फिल्म प्रोड्यूसर तो हैं ही वहीं इंटीरियर डिजाइनिंग की दुनिया में भी उनका बड़ा नाम हैं. गौरी ने सुजैन खान के साथ एक ज्वाइंट पार्टनरशिप में एक इंटीरियर डिजाइनर के रूप में अपना बिजनेस शुरू किया था. आज गौरी खान अपने खुद के दम पर करोडों की दौलत की मालिकन हैं.




गौरी खान की नेट वर्थ कितनी है
गौरी की कुल प्रॉपर्टी 1600 करोड़ बताई जाती है और वह ब्रांड एंडोर्समेंट से भी बहुत पैसा कमाती है. गौरी के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की कीमत 500 करोड़ है और इसे बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला प्रोडक्शन हाउस माना जाता है. लैंड्स एंड, बैंडस्टैंड में खान परिवार का बंगला मन्नत हैं. इस आलीशान घर की कीमत करीब 200 करोड़ रुपये बताई जाती है. उनके पास एक आलीशान Bentley Continental है और इसकी कीमत लगभग 2.25 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, गौरी की मुंबई में अपनी लग्जरी शॉप भी है जो जुहू तारा रोड, सांताक्रूज में है. उनकी इस शॉप की कीमत करीब 150 करोड़ रुपये बताई जाती है.


ये भी पढ़ें
एक्ट्रेस Nafisa Ali ने सफेद बालों को रंग दिया गुलाबी, सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंन्ट्स

नीना गुप्‍ता की बेटी मसाबा ने बिकिनी में फ्लॉन्‍ट की परफेक्‍ट बॉडी, तस्‍वीरें देख फैंस के उड़े होश