Shah Rukh Khan Mannat: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान बेहद लैविश लाइफ जीते हैं. एक्टर का मुंबई के बांद्रा के बैंडस्टैंड इलाके में बेहद आलीशान घर मन्नत है. अपने सपनों के इस महल में वे पत्नी गौरी और तीन बच्चों आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान संग रहते हैं. शाहरुख खान का बंगला मन्नत यूं तो काफी लैविश है लेकिन एक्टर अब इसे और भी ज्यादा भव्य बनाने की तैयारी में हैं. इसे लेकर किंग खान की वाइफ गौरी ने संबंधित ऑथरिटीज से परमिशन लेने के लिए अर्जी भी दी है
शाहरुख खान की पत्नी गौरी ने MCZMA को दी थी अर्जी
बता दें कि मन्नत को और ज्यादा आलीशान बनाने की तैयारी कर रहीं शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने MCZMA यानी कि Maharashtra Coastal Zone Management Authority को पिछले महीने एक अर्जी दी थी. MCZMA ने 10 और 11 दिसंबर को हुई मीटिंग में अपने एजेंडा में इस एप्लीकेशन को भी शामिल किया था.
मन्नत को 8 फ्लोर का बनाना चाहते हैं शाहरुख खान
जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान मन्नत के ऊपर दो और फ्लोर बनाना चाहते हैं यानी कि फिलहाल मन्नत 6 मंजिल इमारत है उस पर सातवीं और आठवी मंजिल भी जोड़ने की बात अर्जी में लिखी गई है. इसे बनाने की अनुमानित लागत 25 करोड़ बताई जा रही है.
शाहरुख खान के मन्नत में फिलहाल 6 मंजिलें हैं
आपको बता दें कि मन्नत 1914 में बनी एक हेरिटेज साइट है और 2091.38 वर्ग मीटर के प्लॉट पर बना है, जिसमें आधुनिक समय की छह मंजिला इमारत भी शामिल है, जो परिवार के रहने के लिए इस्तेमाल की जा रही है.फिलहाल यह महज एक अर्जी है जिसपर प्रशासन विचार कर रहा है, लेकिन अबतक यह साफ नही है कि खान परिवार उन दो मंजिलों को किस प्रकार उपयोग में लाना चाहता है.