शाहरुख खान का लाडला बेटा आर्यन खान आज अपना 21वां जन्मदिन मना रहा है. आर्यन खान के जन्मदिन के मौके पर करण जौहर ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें विश किया. करण जौहर ने एक तस्वीर शेयर करते हुए आर्यन के लिए खास मैसेज लिखा.

करण ने लिखा, ''मेरा बेबी बॉय आज 21 साल का हो गया है. मुझे यकीन ही नहीं हो रहा. जब तुम पैदा हुए थे तो मुझे पहली बार पेरेंट बनने का अनुभव हुआ था. हैप्पी बर्थडे आर्यन, शाहरुख और गौरी के रूप में तुम्हारे पास दुनिया के सबसे अच्छे माता-पिता है आर्यन. '' करण ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें एक ओर शाहरुख खान और एक ओर करण जौहर नजर खड़े नजर आ रहे हैं. दोनों के साथ बीच में आर्यन नजर आ रहे हैं.




आर्यन की डिलीवरी में मौजूद थे शाहरुख 

बेहद मुश्किलों के बाद शाहरुख खान ने गौरी खान से शादी की थी. गौरी से शादी के बाद जब शाहरुख की जिंदगी में आर्यन आए तो उनके लिए वो पल बेहद खास था. सिमी गरेवाल के शो में एक बार शाहरुख खान बताया था कि जब आर्यन उनकी जिंदगी में आए थे तो वो पल उनके लिए कितने खास था. शाहरुख ने बताया कि जब गौरी खान ने आर्यन खान को जन्म दिया उस दौरान शाहरुख खान भी उनके पास मौजूद थे.



सिमी गरेवाल से बात करते हुए शाहरुख ने बताया कि जब आर्यन पैदा हो रहा था मैं ऑपरेशन थिएटर में ही था. गौरी की डिलीवरी सिजेरिएन थी. इसलिए गौरी को लेबर पेन नहीं हो रहा था. लेकिन मैं बार-बार उन्हें जोर से सांस लेने के लिए कह रहा था. किसी बच्चे का जन्म होते देखना अपने आप में एक अलग अनुभव है. आप उस दौरान कुछ ऐसा देखते हैं जो पहले कभी नहीं देखा होता. आर्यन ने पहले अपनी गर्दन बाहर निकाली और वो हम सबको ऐसे देख रहा था मानो वो कहना चाह रहा हो कि आप सब क्या कर रहे हो यहां. आर्यन के पैदा होते ही ऑपरेशन थिएटर में जश्न का माहौल था.

आपको बता दें कि आर्यन का जन्म 13 नवंबर 1997 में हुआ था. शाहरुख खान और गौरी खान के तीन बच्चे हैं. आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान.