मुंबई: नए साल की रात को जश्न मनाने के दौरान बेंगलुरू में बड़े पैमाने पर छेड़छाड़ की घटनाओं से पूरा देश स्तब्ध है. इस घटना पर बॉलीवुड के कई सितारों ने भी गुस्सा जाहिर किया है.


इस शर्मनाक घटना पर अब बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का भी बयान सामने आया है. शाहरुख ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, “मुझे लगता है ये पूरी तरह से गलत है. मां-बाप को बचपन से ही अपने बेटों को ये सिखाना होगा कि महिलाओं की इज्जत करनी चाहिए.”


शाहरुख ने कहा, “महिलाएं मेरे दिल के करीब हैं. अब वक्त आ गया है कि हमें ये बात समझनी चाहिए कि उनकी ज्यादा इज्जत करने की जरुरत है. अगर महिलाए नहीं होंगी तो हम भी नहीं होंगे. वर्किंग वुमन हो या हाउसवाईफ या फिर दुनिया के किसी भी क्षेत्र की महिला हो. दुनिया की हर महिला की इज्जत होनी चाहिए. हमें हर तरह से महिला का सम्मान करना चाहिए.”


शाहरुख से पहले भी बॉलीवुड के कई सितारे इस घटना को शर्मनाक करार दे चुके हैं. सुपरस्टार अक्षय कुमार ने तो इस घटना पर गुस्सा जाहिर करने के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया था.