Shailendra Singh Unknown Facts: 4 अक्टूबर 1952 के दिन बॉम्बे स्टेट में जन्मे शैलेंद्र सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी आवाज का ऐसा जादू चलाया कि हर कोई उनका मुरीद हो गया. शैलेंद्र ने अपने करियर में तमाम हिट गाने गए और लोगों को अपना फैन बना लिया. बर्थडे स्पेशल में हम आपको शैलेंद्र और मुकेश के ऐसे किस्से से रूबरू करा रहे हैं, जो आपको भी हैरान कर देगा.
ऐसा रहा शैलेंद्र सिंह का बचपन
बॉम्बे (अब मुंबई) में जन्मे शैलेंद्र सिंह पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनकी पढ़ाई-लिखाई पेद्दर रोड स्थित हिल ग्रांज हाई स्कूल में हुई. वहीं, मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से ग्रैजुएशन किया. इसके बाद शैलेंद्र सिंह ने पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया जॉइन कर लिया. साथ ही, क्लासिकल हिंदुस्तानी म्यूजिक भी सीखा.
पहले ही गाने से मचाया धमाल
शैलेंद्र सिंह ने अपने करियर में तमाम बेहतरीन गाने गाए, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने अपने पहले ही गाने से धमाल मचा दिया था. दरअसल, शैलेंद्र को राज कपूर ने फिल्म बॉबी में ब्रेक किया. उन्होंने 'मैं शायर तो नहीं' गाना गाया तो उसने धूम मचा दी. आलम यह रहा कि वह रातोंरात हिट हो गए. इसके बाद उन्होंने फिल्म खेल खेल में का गाना हमने तुमको देखा गाया तो हर कोई उनका मुरीद बन गया.
जब फैली शैलेंद्र की मौत की अफवाह
बता दें कि शैलेंद्र सिंह ने एक्टिंग की दुनिया में भी हाथ आजमाया. उन्होंने बंगाली फिल्म अजासरा धन्यबाद में अपर्णा सेन के साथ अदाकारी का जलवा दिखाया था. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि साल 1994 के दौरान शैलेंद्र के निधन की अफवाह फैल गई थी. हुआ यूं था कि उस दौरान डायबिटीज की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऐसे में अफवाह फैल गई कि हार्ट अटैक की वजह से शैलेंद्र का निधन हो गया. इसके बाद शैलेंद्र ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरी मौत तो नहीं हुई थी, लेकिन अफवाह ने मेरे करियर का कत्ल कर दिया.
जब शैलेंद्र के लिए मुकेश ने बजाया हारमोनियम
जब शैलेंद्र का गाना 'मैं शायर तो नहीं' सुपरहिट हुआ तो ताज होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके शैलेंद्र को सम्मानित किया गया. साथ ही, उनसे यह गाना स्टेज पर गाने की फरमाइश की गई. दरअसल, शैलेंद्र को साज के साथ गाने की आदत थी, जिसके चलते वह घबरा रहे थे. उस दौरान गेस्ट में शुमार मुकेश ने शैलेंद्र की समस्या को समझ लिया. मुकेश ने अपने ड्राइवर को बुलाकर कार से हारमोनियम मंगा लिया और मंच पर शैलेंद्र के साथ ताल मिला ली.
Sri Devi के निधन पर Boney Kapoor ने किए कई खुलासे, कहा- 'उसने सोचा भी नहीं था कि ये इतना सीरियस...