Shaitaan Advance Booking Day 1: अजय देवगन (Ajay Devgn) और आर माधवन (R Madhvan) की अपकमिंग हॉरर फिल्म ‘शैतान’ (Shaitaan) सिनेमाघरो में कल यानी 8 मार्च को दस्तक देने वाली है. इस फिल्म के ट्रेलर जारी होने के बाद से ही इसकी रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसी के साथ इस फिल्म की पहले दिन के लिए धुआंधार एडवांस बुकिंग भी हो रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘शैतान’ की फर्स्ट डे के शो के लिए अब तक कितने टिकटों की प्री सेल हो चुकी है और इसने रिलीज से पहले कितना कलेक्शन कर लिया है?
‘शैतान’ की कैसी है एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
इस साल अजय देवगन की बैक टू बैक 6 फिल्में रिलीज होने वाली हैं और शुरुआत 'शैतान' से हो रही है. ये फिल्म कल बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इस फिल्म में आर माधवन, ज्योतिका और जानकी बोदीवाला ने अहम रोल प्ले किया हैं. दिलचस्प बात ये है कि 'शैतान' में एक बार फिर अजय देवगन फैमिली मैन के किरदार में कमबैक कर रहे हैं तो वहीं आर माधवन पहली बार खौफनाक किरदार में नजर आएंगे.
बता दें कि ये हॉरर थ्रिलर गुजराती फिल्म 'वश' का हिंदी रीमेक है. गुजराती फिल्म में भी जानकी ने काम किया था. ‘शैतान’ की रिलीज होने में अब सिर्फ एक दिन बचा है और इसने एडवांस बुकिंग में धड़ाधड़ नोट छाप लिए हैं. गौरतलब है कि फिल्म की बुकिंग में बुधवार की तुलना में 55 प्रतिशत का उछाल आया है और इसने 2 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
- सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘शैतान’ के पहले दिन के लिए 2D फॉर्मेट में अब तक 1 लाख 63 हजार 2 टिकट बिक चुके हैं
- वहीं ‘शैतान’ के पहले दिन के लिए ICE फॉर्मेट में अब तक 198 टिकटों की प्री सेल हुई है.
- इसी के साथ ‘शैतान’ ने फर्स्ट डे की एडवांस बुकिंग में अब तक 2.41 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
‘शैतान’ के दमदार ओपनिंग करने की उम्मीद
‘शैतान’ ने रिलीज से पहले ही करोड़ों में कमाई कर ली है. ऐसे में इसके शुक्रवार को यानी रिलीज के पहले दिन दमदार ओपनिंग करने की उम्मीद लग रही है. 'शैतान' एक हॉरर जॉनर की फिल्म है. जिन दर्शकों ने इसकी ओरिजनल फिल्म देखी है उनका दावा है कि ये अब तक देखी गई सबसे डरावनी फिल्मों में से है. अगर से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट होती है तो ये हॉरर जॉनर की फिल्मों के लिए आगे के रास्ते खोल देगी. बता दे कि अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' को हाल ही में यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है और इसका रन टाइम 2 घंटे 12 मिनट 15 सेकंड है.