Ajay Devgn Movie Shaitaan: अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर अजय देवगन ट्रेंड कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर कुछ इस कदर रोमांच पैदा कर रहा है कि लोग अभी से इसकी रिलीज डेट यानी 8 मार्च का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में अजय के साथ ज्योतिका और आर माधवन भी हैं. ट्रेलर में देखकर लगता है कि आर माधवन इस बार फिर से कुछ अलग करके चौंकाने वाले हैं.


अजय देवगन फिल्म की पूरी टीम के साथ सुपरनैचुरल फिल्म शैतान के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इस दौरान अजय ने अपनी जिंदगी से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा भी किया है. उन्होंने ट्रेलर लॉन्च के दौरान बताया कि उन्होंने खुद ऐसी सुपरनैचुरल चीजों का अनुभव किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने करियर के शुरुआती दिनों में ऐसी चीजों को एक्सपीरियंस किया है. 






क्या कहा अजय देवगन ने?
अजय देवगन ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया बातचीत में कहा, ''करियर के शुरुआती 10-12 सालों में उन्हें सुपरनैचुरल ताकतों का एहसास होता था. उन अनुभवों में क्या होता था मैं इसमें नहीं पड़ूंगा लेकिन वो काफी परेशान करने वाले होते थे.''


काले जादू पर क्या बोले अजय?
अजय देवगन ने बातचीत में ये भी कहा कि काला जादू जैसी चीजें दुनिया के हर धर्म में बताई गई हैं. अजय ने कहा उन्हें हॉरर जॉनर काफी पसंद है. और दुनियाभर के दर्शक इस जॉनर से कनेक्ट होते हैं क्योंकि हर धर्म में काले जादू का जिक्र है. बता दें कि इसके पहले 'काल' और 'भूत' जैसी सुपरनैचुरल पॉवर पर बनी फिल्मों में नजर भी आ चुके हैं.


काले जादू पर बेस्ड है शैतान
फिल्म का ट्रेलर देखकर साफ पता चलता है कि ये फिल्म काले जादू पर बेस्ड है. ट्रेलर में एक अजनबी एक परिवार में आकर उनकी बच्ची को अपने वश में कर लेता है. उसके बाद पूरे परिवार को उस शैतान से बचने की जद्दोजहद करते देखा जा सकता है.


और पढ़ें: Article 370 Screening: ‘आर्टिकल 370’ की स्क्रीनिंग में पति संग सुर्ख लाल सूट में दिखीं यामी गौतम…दुपट्टे से छुपाया बेबी बंप, ये सितारे भी हुए शामिल