Shaitaan BO Collection Day 10: बॉक्स ऑफिस पर अजय-माधवन की 'शैतान' का बोलबाला, 100 करोड़ के क्लब में की एंट्री
Shaitaan BO Collection: अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. फिल्म अब 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर गई है.
![Shaitaan BO Collection Day 10: बॉक्स ऑफिस पर अजय-माधवन की 'शैतान' का बोलबाला, 100 करोड़ के क्लब में की एंट्री shaitaan box office collection day 10 ajay devgn r madhavan movie enters in 100 crore club Shaitaan BO Collection Day 10: बॉक्स ऑफिस पर अजय-माधवन की 'शैतान' का बोलबाला, 100 करोड़ के क्लब में की एंट्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/1031e7e3c8247877896e4bb114b8f3c71710724579198355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shaitaan Box Office Collection Day 10: अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान को रिलीज हुए समय हो गया है लेकिन इस फिल्म ने आज भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाई हुई है. हॉरर फिल्म शैतान को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और इसी वजह से ये हर दिन शानदार कमाई कर रही है. शैतान 10 दिन के साथ अपने बजट से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है और 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.
शैतान में अजय देवगन और आर माधवन के साथ ज्योतिका लीड रोल में नजर आईं हैं. ये गुजराती फिल्म वश का हिंदी रीमेक है. वश को बहुत ही कम लोगों ने देखा है इस वजह से ही शैतान की कहानी लोगों को नई लग रही है. शैतान ने तभी 10 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है.
10वें दिन किया इतना कलेक्शन
- शैतान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने वीकडे पर भी अच्छी कमाई की है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक शैतान ने 10वें दिन 9.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 79.75 करोड़ का बिजनेस किया था. आठवें दिन 5.05 करोड़, नवें दिन 8.5 करोड़ कलेक्शन किया था. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 103.05 करोड़ हो गया है.
- शैतान के आगे कोई भी फिल्म टिक नहीं पा रही है. बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को कई फिल्में रिलीज हुई हैं लेकिन उनका शैतान की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है.
योद्धा के आगे नहीं हुई फेल
15 मार्च को सिनेमाघरों पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा रिलीज हुई है. इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थीं लेकिन ये उनपर खरी नहीं उतर पाई और इसका फायदा शैतान को हो गया. शैतान ने कलेक्शन के मामले में योद्धा को पीछे छोड़ दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)