Shaitaan Box Office Collection Day 12: 'योद्धा' भी नहीं दे सकी 'शैतान' को मात, अजय देवगन की फिल्म ने तोड़ा अब ये रिकॉर्ड
Shaitaan Box Office Collection Day 12: 'शैतान' रिलीज के 12 दिन बाद भी कलेक्शन के मामले में अब भी हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. हालिया रिलीज फिल्म 'योद्धा' के आगे भी 'शैतान' की धुआंधार कमाई जारी है.
![Shaitaan Box Office Collection Day 12: 'योद्धा' भी नहीं दे सकी 'शैतान' को मात, अजय देवगन की फिल्म ने तोड़ा अब ये रिकॉर्ड Shaitaan Box Office Collection Day 12 ajay devgn film beats hit movie golmaal 3 lifetime collection Shaitaan Box Office Collection Day 12: 'योद्धा' भी नहीं दे सकी 'शैतान' को मात, अजय देवगन की फिल्म ने तोड़ा अब ये रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/20/1a02be97e12c68089ce9f51add11c9311710896845193646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shaitaan Box Office Collection Day 12: अजय देवगन और आर माधवन की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'शैतान' ने 8 मार्च, 2024 को थिएटर्स में दस्तक दी थी. फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस अपना दबदबा बनाए हुए है. 'शैतान' दर्शकों को पसंद आ रही है और हर रोज करोड़ों में बिजनेस कर रही है. कलेक्शन के मामले में फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. यहां तक कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की हालिया रिलीज फिल्म 'योद्धा' के आगे भी 'शैतान' की धुआंधार कमाई जारी है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'शैतान' ने मंडे (11वें दिन) को 3 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं मंगलवार को भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी और फिर 3 करोड़ रुपए का कारोबार किया. इसी के साथ 'शैतान' ने 12 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 109.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
View this post on Instagram
'शैतान' ने दी 'गोलमाल 3' को शिकस्त
'शैतान' को रिलीज हुए 12 दिन हो गए हैं और ये फिल्म कलेक्शन के मामले में अब भी हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. अपने 12वें दिन के कारोबार के साथ 'शैतान' ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल फिल्म ने अजय देवगन की हिट फिल्म 'गोलमाल 3' के लाइफटाइम कलेक्शन को शिकस्त दे दी है. साल 2010 की इस कॉमेडी फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 106.34 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जिसे 'शैतान' ने मात दे दी है.
गुजराती फिल्म 'वश' का रीमेक है 'शैतान'
एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'शैतान' में आर माधवन का शैतानी अवतार देखने को मिला है. फिल्म में वे 'शैतान' बनकर अजय देवगन और उनकी ऑनस्क्रीन फैमिली को डराते दिखे हैं. आर माधवन का किरदार फिल्म में अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी को अपने वश में कर लेता है. ये फिल्म गुजराती फिल्म 'वश' का रीमेक है.
ये भी पढ़ें: किस समुदाय से हैं कंगना रनौत? परदादा रह चुके हैं MLA, जानें फैमिली का पूरा इतिहास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)