Shaitaan Box Office Collection Day 14: घटती कमाई के बावजूद 150 करोड़ छूने के नजदीक पहुंची ‘शैतान’, जानें- 14वें दिन का कलेक्शन
Shaitaan Box Office Collection: ‘शैतान’ की कमाई में अब काफी गिरावट देखी जा रही है बावजूद इसके ये फिल्म करोड़ो में कारोबार कर रही है. ‘शैतान’ अब 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर तेजी से बढ़ रही है.
![Shaitaan Box Office Collection Day 14: घटती कमाई के बावजूद 150 करोड़ छूने के नजदीक पहुंची ‘शैतान’, जानें- 14वें दिन का कलेक्शन Shaitaan Box Office Collection Day 14 Ajay Devgn R Madhavan Fillm Fourteenth Day Second Thursday Collection Shaitaan Box Office Collection Day 14: घटती कमाई के बावजूद 150 करोड़ छूने के नजदीक पहुंची ‘शैतान’, जानें- 14वें दिन का कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/bca39533b1e9a06b9514b7df722132e01711041871965209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shaitaan Box Office Collection Day 14: अजय देवगन स्टारर ‘शैतान’ सिनेमाघरों में तबाही मचा रही है. फिल्म को रिलीज हुए 14 दिन हो चुके हैं और इसका काला जादू दर्शकों के सिर से उतर नहीं रहा है. इसी के साथ ‘शैतान’ को वीकडेज में भी खूब ऑडियंस मिल रही है और ये दमदार कारोबार कर रही है. हालांकि रिलीज के दूसरे हफ्ते में ‘शैतान’ की कमाई में गिरावट भी देखी जा रही है बावजूद इसके ये फिल्म हर दिन अपने कलेक्शन में करोड़ों एड कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘शैतान’ ने रिलीज के 14वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘शैतान’ ने रिलीज के 14वें दिन कितना किया कारोबार?
विकास बहल की लेटेस्ट डायरेक्शनल हॉरर जॉनर की फिल्म ‘शैतान’ ने रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया हुआ है. एक अर्से बाद किसी सुपरनैचुरल फिल्म को सिनेमाघरों में ऑडियंस से शानदार रिस्पॉन्स मिला है और इसी के साथ ‘शैतान’ ने दमदार कमाई भी कर ली है. हालांकि रिलीज के दूसरे हफ्ते में ‘शैतान’ अब 5 करोड़ से कम ही कारोबार कर रही है बावजूद इसके ये 110 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है.
फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘शैतान’ ने 14.75 करोड़ से दमदार ओपनिंग की थी. इसके बाद फिल्म ने पहले हफ्ते में 79.75 करोड़ की कमाई की. वहीं रिलीज के दूसरे हफ्ते के सेकंड मंडे फिल्म ने 3 करोड़ कमाए और दूसरे मंगलवार को फिर से ‘शैतान’ ने 3 करोड़ का कारोबार किया. हालांकि ‘शैतान’ की कमाई में रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को 8.33 फीसदी की गिरावट आई और इसने 2.75 करोड़ कमाए. वहीं अब ‘शैतान’ की रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘शैतान’ ने रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘शैतान’ ने रिलीज के 14 दिनों में 114.30 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है
‘शैतान’ 150 करोड़ के कितने पहुंची नजदीक?
‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कारोबार किया है. वहीं रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी ये फिल्म करोड़ में कलेक्शन कर रही है. वहां इसकी कमाई की रफ्तार को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म जल्द ही 150 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो जाएगी. फिलहाल हर किसी की निगाह ‘शैतान’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी हुई है.
‘शैतान’ स्टार कास्ट
‘शैतान’ गुजराती फिल्म ‘वश’ की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में अजय देवगन ने एक फैमिली मैन के किरदार में कमबैक किया है. जिसकी बेटी आर माधवन की शैतानी ताकतों के वश में आ जाती है. फिल्म एक पिता की अपनी बेटी को काले जादू से बचाने की कहानी पर बेस्ड है. फिल्म में ज्योतिका और जानकी बोडीवाला ने भी अहम रोल प्ले किया है. ‘शैतान’ 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)