Shaitaan Box Office Collection Day 18: होली पर फिर 'शैतान' के वश में आया बॉक्स ऑफिस, थर्ड मंडे कर डाला इतना कलेक्शन
Shaitaan Box Office Collection: होली की छुट्टी पर एक बार फिर अजय देवगन की ‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया है. इसी के साथ ये फिल्म 150 करोड़ के बेहद नजदीक पहुंच गई है.
![Shaitaan Box Office Collection Day 18: होली पर फिर 'शैतान' के वश में आया बॉक्स ऑफिस, थर्ड मंडे कर डाला इतना कलेक्शन Shaitaan Box Office Collection Day 18 Ajay Devgn R Madhavan Film Eighteenth Day Third Monday Collection net in India Shaitaan Box Office Collection Day 18: होली पर फिर 'शैतान' के वश में आया बॉक्स ऑफिस, थर्ड मंडे कर डाला इतना कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/26/231052e1af1b3ecd948c5e0f317c96831711415204736209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shaitaan Box Office Collection Day 18: अजय देवगन स्टारर हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’ ने अपनी रिलीज के बाद से सिनेमाघरों में धमाकेदार परफॉर्म किया है. यहां तक कि रिलीज के तीसरे हफ्ते में एंट्री करने के बाद एक बार फिर ‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई की रफ्तार बढ़ाई है और धुआंधार कलेक्शन भी किया है. इस फिल्म को होली की छुट्टी का भरपूर फायदा मिला है और इसी के साथ इसने खूब नोट छाप लिए हैं. चलिए यहां जानते हैं ‘शैतान’ ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
‘शैतान’ ने रिलीज के 18वें दिन कितनी कमाई की है?
सुपरनेचुरल ‘शैतान’ हॉरर जॉनर फिल्मों में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. 8 मार्च को ‘शैतान’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. तब से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही है. फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर पर चढ़ा हुआ है और इसी के साथ इसे तीसरे हफ्ते में भी खूब ऑडियंस मिल रही है. ‘शैतान’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने 14.75 करोड़ से ओपनिंग की थी. इसके बाद की फिल्म का पहले हफ्ते का कलेक्शन 79.75 करोड़ रुपये रहा. दूसरे हफ्ते में ‘शैतान’ ने 34.55 करोड़ की कमाई की.
वहीं अब ये फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. जहां थर्ड फ्राइडे ‘शैतान’ ने 2.4 करोड़ की कमाई की थी तो वहीं तीसरे शनिवार फिल्म के कारोबार में 87.50 फीसीदी का उछाल आया और इसन 4.5 करोड़ रुपए कमाए. वहीं तीसरे संडे ‘शैतान’ की कमाई में 3.33 फीसदी की मामूली गिरावट आई और इसका कलेक्शन 4.35 करोड़ रुपए रहा. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘शैतान’ ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार को 3.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया है.
- इसी के साथ ‘शैतान’ का 18 दिनों का कुल कलेक्शन अब 128.80 करोड़ रुपए हो गया है.
150 करोड़ के नजदीक पहुंची ‘शैतान’
‘शैतान’ का कुल कलेक्शन 128.76 करोड़ नेट है और इसी के साथ ये फिल्म आसानी से 150 करोड़ नेट मार्क को पार करने के बेहद नजदीक भी पहुंच गई है. दिलचस्प बात ये है कि ये हॉरर थ्रिलर तीसरे हफ्ते में टॉप कलेक्शन वाली फिल्म बनी हुई है और उम्मीद की जा रही है कि ईद तक इसका जोरदार प्रदर्शन जारी रहेगा. ऐसे में फिल्म के लिए अब 150 करोड़ का आंकड़ा पार करना मुश्किल नहीं लग रहा है. हालांकि शैतान फिल्म फाइटर के ओवरऑल टोटल तक नहीं पहुंच सकता है, लेकिन यह कई बड़े पैमाने पर फाइटर से आगे निकलने की राह पर है, जो साफ दिखाता है कि दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर काफी क्रेज है.
‘शैतान’ स्टार कास्ट
बता दें कि ‘शैतान’ गुजराती फिल्म ‘वश’ की हिंदी रीमेक है. जियो स्टूडियोज, अजय देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने किया है, जबकि संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा आर माधवन, ज्योतिका और जानकी बोडीवाला ने अहम रोल प्ले किया है.
ये भी पढ़ें:-साउथ का वो पॉपुलर एक्टर जो बना बॉलीवुड का फेवरेट विलेन...एक्टिंग देख फैंस बजाते हैं ताली, पहचाना क्या?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)