Shaitaan Box Office Collection Day 28: बॉक्स ऑफिस पर अब थमी ‘शैतान’ की रफ्तार, मुट्ठीभर कमाई करना भी हुआ मुश्किल, जानें- कलेक्शन
Shaitaan Box Office Collection: अजय देवगन की ‘शैतान’ का शैतानी खेल अब बॉक्स ऑफिस पर खत्म होता हुआ नजर आ रहा है. इसी के साख ये फिल्म अब मुश्किल से चंद लाख बटोर पा रही है.
![Shaitaan Box Office Collection Day 28: बॉक्स ऑफिस पर अब थमी ‘शैतान’ की रफ्तार, मुट्ठीभर कमाई करना भी हुआ मुश्किल, जानें- कलेक्शन Shaitaan Box Office Collection Day 28 Ajay Devgn R Madhavan Film Twenty Eighth Day Fourth Thursday Collection amid Crew Shaitaan Box Office Collection Day 28: बॉक्स ऑफिस पर अब थमी ‘शैतान’ की रफ्तार, मुट्ठीभर कमाई करना भी हुआ मुश्किल, जानें- कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/04/3adf56f8821dcb04633052d88c22ce191712247331582209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shaitaan Box Office Collection Day 28: अजय देवगन और आर माधवन की सुपरनेचुरल थ्रिलर ‘शैतान’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए लगभग एक महीना पूरा हो चुका है. इस दौरान ‘शैतान’ के वशीकरण का असर ऑडियंस पर खूब दिखा है. फिल्म ने अपनी लागत से ज्यादा कमाई कर ली है. हालांकि रिलीज के चौथे हफ्ते में फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट आ रही है. चलिए जानते हैं ‘शैतान’ ने 27वें दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया है?
‘शैतान’ ने रिलीज के 28वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया
‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तबाही मचाई है. इस हॉरर जॉनर फिल्म को रिलीज को पहले दिन से ही दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला और इसी के साथ इस फिल्म ने धुंआधार कलेक्शन किया. वहीं ‘शैतान’ की रिलीज का पहला महीना पूरा होने वाला है और अब इस फिल्म की कमाई की रफ्तार भी काफी कम हो गई है. ये फिल्म अब लाखों में कलेक्शन कर रही है फिर भी ये बॉक्स ऑफिस पर घुटने टेकने को तैयार नही हैं.
फिल्म की कमाई की बात करे तो ‘शैतान’ ने रिलीज के पहले दिन 14.75 करोड़ से खाता खोला था. इसके बाद फिल्म की पहले हफ्ते की कमाई 79.75 करोड़ रुपए है. दूसरे हफ्ते में ‘शैतान’ ने 34.55 करोड़ की कमाई की. वहीं तीसरे हफ्ते में ‘शैतान’ ने 19.85 करोड़ रुपये कमाए. वहीं रिलीज के चौथे हफ्ते के चौथे मंडे फिल्म ने 60 लाख कमाए. जबकि चौथे मंगलवार ‘शैतान’ ने 50 लाख तो चौथे बुधवार भी फिल्म ने 50 लाख की कमाई. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के चौथे गुरुवार यानी 28वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘शैतान’ ने रिलीज के चौथे गुरुवार को यानी 28वें दिन 35 लाख का बिजनेस किया है.
- इसी के साथ ‘शैतान’ का 28 दिनों का कुल कारोबार अब 140.7 करोड़ रुपए हो गया है.
‘शैतान’ अब 150 करोड से कितनी दूर?
‘शैतान’ का शैतानी साया अब बॉक्स ऑफिस पर छंटता हुआ नजर आ रहा है. फिल्म अब कछुए की रफ्तार से कमाई कर रही है. बावजूद इसके ये अपने कलेक्शन में हर दिन इजाफा कर रही है. ‘शैतान’ ने 28 दिनों में 140 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. ऐसे में ये फिल्म 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस चंद कदम दूर है. देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म इस माइल स्टोन को पार कर पाती है या नहीं.
बता दें कि ‘शैतान’ का निर्देशन विकास बहल ने किया है. फिल्म में अजय देवगन, आर माधवन, ज्योतिका और जानकी बोदीवाला ने अहम रोल निभाया है.
यह भी पढ़ें: तलाक के 8 साल बाद एक्ट्रेस की दूसरी शादी, रो रहे थे सभी गेस्ट, डीजे-वेटर की आंखें भी थी न
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)