Shaitaan Box Office Collection Day 5: अजय देवगन और आर माधवन की ‘शैतान’ सुपरनैचुरल फिल्म हैं. काले जादू और वशीकरण पर बनी ये हॉरर थ्रिलर रिलीज के बाद से ही सिनेमाघरों में गर्दा उड़ा रही है. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन शानादर कलेक्शन किया था और इसके बाद वीकेंड पर तो ‘शैतान’ को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसी के साथ इसने शनिवार और रविवार को छप्परफाड़ कमाई की. हालांकि वीकडेज में ‘शैतान’ की कमाई में गिरावट देखी जा रही है, चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के 5वें दिन यानी पहले मंगलवार को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
‘शैतान’ ने 5वें दिन कितनी कमाई की है?
गुजराती फिल्म 'वश' की हिंदी रीमेक ‘शैतान’ के रौंगटे खड़े कर देने वाले ट्रेलर को देखने के बाद से फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ‘शैतान’ ने अपने काले जादू से बॉक्स ऑफिस को भी अपने वश में कर लिया है. इसी के साथ इस फिल्म को देखने के लिए ऑडियंस भी सिनेमाघरों में खिंची चली आ रही है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 14.75 करोड़ की कमाई के साथ दमदार ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 27.12 फीसदी की तेजी के साथ 18.75 करोड़ की कमाई की.
तीसरे दिन यानी संडे को ‘शैतान’ ने 9.33 फीसदी के साथ 20.5 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ ‘शैतान’ ने रिलीज के तीन दिनों में ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है. वहीं वीकेंड पर तूफानी कलेक्शन करने के बाद ‘शैतान’ की कमाई वीकडेज आधी से भी कम रह गई है. इस फिल्म ने पहले मंडे को 64.63 फीसदी की गिरावट के साथ 7.25 करोड़ का कारोबार किया. वहीं अब ‘शैतान’ की रिलीज के 5वें दिन यानी पहले मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘शैतान’ ने रिलीज के पहले मंगलवार को 6.50 करोड़ की कमाई की है.
- इसके बाद ‘शैतान’ का 5 दिनों का कुल कलेक्शन अब 67.75 करोड़ रुपये हो गया है.
‘शैतान’ ने पांच दिनों में वसूल लिया बजट
‘शैतान’ की कमाई में बेशक वीकडेज में गिरावट देखी जा रही है लेकिन इसने रिलीज के महज पांच दिनों में ही अपने बजट से ज्यादा कमाई कर ली है. दरअसल ये फिल्म 60 से 65 करोड़ के बजट में बनी बताई जा रही है. ऐसे में फिल्म ने 67 करोड़ से ज्यादा कमाई कर अपनी लागत वसूल ली है. अब ये फिल्म मुनाफा कमाने में लग गई है. वहीं फिल्म जिस रफ्तार से कमाई कर रही है उसे देखते हुए लग रहा है कि ‘शैतान’ साल 2024 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बन जाएगी.
‘शैतान’ स्टार कास्ट और कहानी
विकास बहल के डायरेक्शन में बनी ‘शैतान’ में अजय देवगन, आर माधवन, ज्योतिका, जानकी बोडीवाला ने अहम रोल प्ले का है. फिल्म में अजय ने कबीर सेठी नाम का किरदार निभाया है जो अपनी फैमिली के साथ बेहद खुश है. लेकिन जब कबीर अपने फार्महाउस पर छुट्टी मनाने जाता है तो उसकी जिदंगी में तूफान आ जाता है. वनराज के किरदार में आर माधवन उनके घर पहुंचता है और फिर वनराज काले जादू से कबीर की बेटी को अपने वश में कर लेता है. इसके बाद कहानी में इतने डरावने मोड़ आते हैं कि रूह कांप जाती है.