Shaitaan Box Office Collection Day 7: 'शैतान' का इंडिया कलेक्शन अजय देवगन की एक और सुपरहिट फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन से भी होने वाला है ज्यादा
Shaitaan Box Office Collection Day 7: अजय देवगन 'शैतान' के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ अब अपनी ही इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन का रिकॉर्ड भी तोड़ने वाले हैं.
![Shaitaan Box Office Collection Day 7: 'शैतान' का इंडिया कलेक्शन अजय देवगन की एक और सुपरहिट फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन से भी होने वाला है ज्यादा shaitaan box office collection day 7 ajay devgn r madhavan film india net collection Shaitaan Box Office Collection Day 7: 'शैतान' का इंडिया कलेक्शन अजय देवगन की एक और सुपरहिट फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन से भी होने वाला है ज्यादा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/6c2b08d4a429cfc6efa5c915c01718c01710412835183920_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shaitaan Box Office Collection Day 7: अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की फिल्म 'शैतान' 8 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म के रिलीज हुए पूरे 7 दिन हो चुके हैं, लेकिन फिल्म के कलेक्शन को देखकर लग रहा है कि ये फिल्म बहुत ही जल्द अजय देवगन की एक और 100 करोड़ी फिल्म बनने वाली है. फिल्म ने 6वें दिन ही अजय देवगन की ही फिल्म 'दृश्यम' का रिकॉर्ड तोड़ा था. दूसरा वीकेंड नजदीक है और फिल्म जिस हिसाब से कमाई कर रही है वो देखकर लग रहा है कि फिल्म अजय देवगन की ही एक और फिल्म का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड जल्द तोड़ देगी, वो भी घरेलू बॉक्स ऑफिस में कमाई करके.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'शैतान' ने पहले दिन 14.75 करोड़ रुपए कमाए थे. दूसरे दिन 18.75 करोड़, तीसरे दिन 20.5 करोड़, चौथे दिन 7.25 करोड़, पांचवें दिन 6.5 करोड़ और छठवें दिन 6.25 करोड़ रुपए कमाए थे. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़े 7वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ने अब तक 5.75 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. अभी तक फिल्म ने 79.75 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
View this post on Instagram
घरेलू कलेक्शन अजय की ही एक फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन से भी होने वाला है ज्यादा
अजय देवगन की साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'दृश्यम' का लाइफटाइम कलेक्शन 67 करोड़ के आसपास था. जिसे 'शैतान' ने 6वें दिन ही 74 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने के बाद तोड़ दिया. फिल्म जिस तरह से हर दिन 6 करोड़ के ऊपर का आंकड़ा पार कर रही है, उसे दखकर लग रहा है कि फिल्म बहुत ही जल्द साल 2010 में आई 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी.
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, 14 साल पहले आई इस फिल्म ने तब दुनियाभर में 82.13 करोड़ रुपये कमाए थे. बता दें कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 'शैतान' ने 100 करोड़ का आंकड़ा पहले ही पार कर लिया है. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि शैतान का सिर्फ घरेलू कलेक्शन ही इतना होने वाला है जिससे 'वन्स अपॉन अ टाइम..' की का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी सुरक्षित नहीं रहा.
अजय देवगन का वर्कफ्रंट
अजय देवगन इस फिल्म के बाद 'मैदान' के साथ अप्रैल में थिएटर्स में एक बार फिर से दस्तक देंगे. इसके बाद, उनकी रेड 2 और सिंघम अगेन भी इसी साल रिलीज को तैयार हैं. अजय की एक और फिल्म 'दे दे प्यार दे' भी इन फिल्मों के बाद 1 मई 2025 में रिलीज होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)