Shaitaan Box Office Collection Day 7: अजय देवगन और आर माधवन स्टारर हॉरर थ्रिलर ‘शैतान’ सिनेमाघरों में तूफान बनी हुई है. ये फिल्म उम्मीद से ज्यादा अच्छा परफॉर्म कर रही है और जमकर कारोबार कर रही है. फिल्म का ट्रेलर इसके लिए काफी फायदे का सौदा साबित हुआ था. इसी के बाद से दर्शकों में इस फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट भी बढ़ गई थी. वहीं जब ‘शैतान’ सिनेमाघरों में पहुंची तो इसके वश में आने से दर्शक बच नहीं पाए और थिएटर्स तक खींचे चले आए. इस फिल्म ने रिलीज के 6 दिनों में घरेलू बाजार में  70 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. चलिए यहां जानते हैं ‘शैतान’ ने 7वें दिन कितना कलेक्शन किया है?


शैतान’ ने रिलीज के 7वें दिन कितनी कमाई की?
‘शैतान’ के भौकाल से बॉक्स ऑफिस भी हिल चुका है. 60 से 65 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म रिलीज के चार दिनों में भी अपनी लागत वसूल कर चुकी थी और अब ये मुनाफा कमा रही है. इस सुपरनैचुरल फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है.


फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘शैतान’ ने पहले दिन 14.75 करोड़ से खाता खोला था. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 18.75 करोड़ की कमाई की. तीसरे दिन ‘शैतान’ ने 20.5 करोड़ का कलेक्शन किया और चौथे दिन फिल्म का कारोबार 7.25 करोड़ रुपये रहा. पांचवें दिन ‘शैतान’ ने 6.5 करोड़ कमाए और छठे दिन फिल्म ने 6.25 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘शैतान’ ने रिलीज के 7वें दिन 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ ‘शैतान’ का सात दिनों का कुल कलेक्शन अब 79.75 करोड़ रुपये हो गया है.


‘शैतान’ ने वर्ल्डवाइड कितनी कर ली कमाई?
‘शैतान’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया हुआ है. इस हॉरर फिल्म को दुनियाभर की ऑडियंस से काफी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी के साथ ‘शैतान’ ने वर्ल्डवाइड जबरदस्त कलेक्शन भी कर लिया है. फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘शैतान’ ने रिलीज के 6 दिनों में दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. और इसकी कमाई 104.50 करोड़ रुपये हैं सातवें दिन फिल्म की कमाई में कईं और करोड़ एड हो जाएंगें और ये 110 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है.


‘शैतान’ को टक्कर देने आ रही 'योद्धा'
‘शैतान’ बॉक्स ऑफिस पर बुलेट से भी तेज स्पीड से कलेक्शन कर रही है. इसी के साथ ये फिल्म हॉरर जॉनरक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है. ये फिल्म दूसरे वीकेंड में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी और इसी के साथ ये फिल्म साल 2024 की पहली सुपरहिट फिल्म भी बन जाएगी. हालांकि शुक्रवार यानी कल सिनेमाघरों में सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा और अदा शर्मा की बस्तर: द नक्सल स्टोरी भी रिलीज हो रही है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इन दो नईं रिलीज हो रही फिल्मों को ‘शैतान’ अपने वश में कर पाती है या नहीं.  


बता दें कि विकाल बहल के निर्देशन में बनी ‘शैतान’ में अजय देवगन, आर माधवन, ज्योतिका और जानकी बोडीवाला ने अहम रोल प्ले किया है. ‘शैतान’ गुजराती फिल्म ‘वश’ की रीमेक है.


यह भी पढ़ें: एकता कपूर के सुपरहिट शो से पुलकित सम्राट ने किया था डेब्यू, फिर किया इस एक्ट्रेस को डेट, अब कर रहे दूसरी शादी