Shaitaan Box Office Collection Worldwide: 'शैतान' का वर्ल्डवाइड ताबड़तोड़ कलेक्शन, तीन दिन में फिल्म ने की बजट से ज्यादा कमाई
Shaitaan Box Office Collection Worldwide: 'शैतान' का बजट 60-65 करोड़ रुपए है और तीन दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन में फिल्म ने अपनी लागत निकाल ली है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी 'शैतान' अच्छा कमा रही है.
![Shaitaan Box Office Collection Worldwide: 'शैतान' का वर्ल्डवाइड ताबड़तोड़ कलेक्शन, तीन दिन में फिल्म ने की बजट से ज्यादा कमाई Shaitaan Box Office Collection Worldwide ajay devgn film earned 75 crore globally Shaitaan Box Office Collection Worldwide: 'शैतान' का वर्ल्डवाइड ताबड़तोड़ कलेक्शन, तीन दिन में फिल्म ने की बजट से ज्यादा कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/11/693fcf2eb621cdd1ac36f78e2cc309851710152431722646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shaitaan Box Office Collection Worldwide: अजय देवगन और आर माधवन की थ्रिलर-एक्शन फिल्म 'शैतान' दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और शुरुआत से ही दमदार कमाई कर रही है. 'शैतान' ना सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ऑडियंस की वाहवाही लूट रही है बल्कि वर्ल्डवाइड भी खूब नोट कमा रही है.
'शैतान' ने पहले दिन दुनियाभर में 22.5 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 25.4 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. वहीं संडे को फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार बढ़ोतरी मिली और फिल्म ने 27.1 करोड़ का ताबड़तोड़ कलेक्शन किया और अब महज तीन दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड कुल 75 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
View this post on Instagram
तीन दिन में ही निकाला बजट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'शैतान' का बजट 60-65 करोड़ रुपए है और सिर्फ तीन दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन में फिल्म ने अपनी लागत निकाल ली है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी 'शैतान' अच्छा कारोबार कर रही है. 'शैतान' गुजराती फिल्म वश का रीमेक है. फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है और खुद अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में अजय देवगन और आर माधवन के अलावा ज्योतिका और जानकी बोड़ीवाला लीड रोल में हैं.
अजय देवगन का वर्कफ्रंट
अजय देवगन इस साल कई फिल्मों के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं. 'शैतान' के बाद एक्टर की फिल्म 'मैदान' भी 23 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके बाद अजय औरों में कहां दम था और 'रेड 2' में दिखाई देंगे. 'रेड 2' इसी साल 24 नवंबर को थिएटर्स में दस्तक देगी. इसके अलावा उनके पास रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' भी पाइपलाइन में है. 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन के साथ रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर भी दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें: Sunny Deol Ott Debut: अब ओटीटी पर गदर मचाने के लिए तैयार हैं सनी देओल, सुपरस्टार ने बताई अपनी पूरी प्लानिंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)