Shaitaan Box Office Collection Worldwide: 'शैतान' का थिएटर्स में दबदबा कायम है. फिल्म हर रोज बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है. आर माधवन का 'शैतानी' अवतार और अजय देवगन का किरदार दोनों ही दर्शकों का दिल जीत रहा है. शायद यही वजह है कि फिल्म हर रोज बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है. घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दुनिया भर में फिल्म का रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन जारी है.


अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 22.5 करोड़ रुपए के साथ ओपनिंग की थी. दूसरे दिन भी फिल्म ने दुनिया भर में खूब नोट बटोरे हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मुताबिक 'शैतान' ने दूसरे दिन 25.4 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. इसी के साथ दो दिनों में फिल्म ने कुल 47.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.






संडे कलेक्शन में निकाल सकती है बजट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'शैतान' का बजट 60 से 65 करोड़ रुपए है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म संडे कलेक्शन के साथ ही अपनी लागत निकाल लेगी. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और सिर्फ भारत में ही फिल्म ने 33.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.


'शैतान' बनकर डरा रहे आर माधवन
'शैतान' की कहानी गुजराती फिल्म 'वश' पर बेस्ड है. फिल्म एक हॉरर-सस्पेंस है जिसमें आर माधवन 'शैतान' बनकर अजय देवगन की बेटी को अपने कब्जे में करके उन्हें डरा रहे हैं. फिल्म में अजय और माधवन के अलावा जानकी बोड़ीवाला और ज्योतिका लीड रोल्स में है.


अजय देवगन का वर्कफ्रंट
अजय देवगन के पास कई फिल्में हैं जो इस साल रिलीज के लिए तैयार हैं. इस लिस्ट में 'मैदान', 'रेड 2', 'औरों में कहां दम था' और 'सिंघम अगेन' शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: Malaika Arora Divorce: ' मुझे लगा ये सही है लेकिन...' कम उम्र में क्यों की थी मलाइका ने अरबाज खान से शादी, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा