जब पिटते-पिटते बचे बॉलीवुड के सिंघम Ajay Devgn, बचाने के लिए पापा वीरू देवगन लेकर आ गए थे फाइटर्स की फौज
Ajay Devgn Fight: बॉलीवुड एकटर अजय देवगन अपने फाइटिंग सीन्स की वजह से काफी मशहूर हैं. बड़े पर्दे से हट कर एक्टर की जिंदगी में एक समय ऐसा था जब 200 लोगों ने मिल कर उन्हें पिटने से बचाया था.
Ajay Devgn Fight: बॉलीवुड के सिंघम इन दिनों अपनी अपनी फिल्म शैतान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. 8 मार्च को ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई हैं. फिल्म की रिलीज के बाद से ही पॉजिटिव रिव्यूज का सिलसिला शुरू हो गया है. इस हॉरर थ्रिलर फिल्म में अजय की एक्टिंग फैंस को खूब पसंद आ रही है. अजय देवगन मोस्टली एक्शन पैक्ड फिल्मों में अपने फाइटर अंदाज में नजर आते हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा था जब अजय देवगन को बचाने के लिए उनके पिता को 200 लोगों की फौज का सहारा लेना पड़ा था. चलिए जानते हैं अजय देवगन से जुड़ा ये पूरा मामला क्या था.
कॉलेज में हुई लड़ाई
अजय देवगन ने एक टीवी शो में अपने कॉलेज के इस किस्से का जिक्र किया था. एक्टर ने कहा- 'अपने कॉलेज के समय में वो दोस्तों के साथ काफी मस्ती करते थे. लेकिन एक बार जब वो सादिज खान के साथ कार ड्राइव पर निकले तभी उनकी कार की टक्कर हो गई. जिसके बाद सामने वाले से अजय का झगड़ा शुरू हो गया. देखते ही देखते झगड़ा मारपीट में बदल गया और लोगों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया. ऐसे में वो लड़कों के ग्रुप के बीच में अकेले पड़ने लगे थे.'
View this post on Instagram
200 फाइटर्स के साथ पहुंचे पिता
अजय देवगन ने इंटरव्यू में आगे कहा -' सड़क के बीचों बीच हो रही इस लड़ाई के बारे में जैसे ही उनके पिता वीरू देवगन को मालूम हुआ तो वो झगड़ा सुलझाने मेरे के पास पहुंच गए थे. लेकिन इसमें एक ट्विस्ट उनके पिता वहां अकेले नहीं पहुंचे थे. वो अपने साथ 200 फाइटर्स ले कर आए थे. इन भारी भरकम फाइटर्स को देखकर सामने वाले डर गए और खुद ही साइड हटकर खड़े हो गए'.
अपने कॉलेज डेज मे अजय को झगड़े से खुद को बचाने के लिए भले ही 200 फाइटर्स का सहारा लेना पड़ा हो. लेकिन आज वो बड़े पर्दे पर अपने फाइटिंग सीन से अच्छे अच्छों के पसीने छुड़ा देते है. काफी समय बाद अजय बड़े पर्दे पर शांत रोल में नजर आए हैं. शैतान फिल्म में अजय ने दो बच्चों के पिता की भूमिका निभाई है. जो कि अपनी पत्नी के साथ मिलकर तांत्रिक से अपने बच्चों को बचाता है. इस रोल के लिए एक्टर ने 25 करोड़ रूपए की मोटी रकम फीस के तौर पर ली थी.