Shaitaan होगी ब्लॉकबस्टर, ये 5 वजहें बनाएंगी R Madhavan और Ajay Devgn की फिल्म को सुपरहिट!
Shaitaan Movie Special: आर माधवन और अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' का ट्रेलर देख लिया है, तो उन वजहों को भी जान लीजिए जो इस फिल्म को साल 2024 की सबसे बड़ी हिट बना सकती हैं.
Shaitaan Movie Special: अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की फिल्म 'शैतान' का ट्रेलर आ चुका है. फिल्म को अजय देवगन के साथ ज्योति, अभिषेक पाठक और कुमार मंगत ने प्रोड्यूस किया है. ये वही टीम है जिसने इसके पहले रेड और दृश्यम जैसी बेहतरीन फिल्में फैंस के लिए परोसी हैं.
फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट के आसपास का है, लेकिन इतना बेहतरीन बन पड़ा है कि मन करता है काश ये थोड़ा और लंबा होता. ये फिल्म बहुत ही जल्द 8 मार्च को रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर फिल्म फैंस को बांधने में कामयाब रही तो ये साल 2024 की एक बड़ी हिट होने वाली है. आइए डालते हैं उन वजहों पर नजर जो इस फिल्म को 'ब्लॉकबस्टर' बना सकती हैं.
View this post on Instagram
1. 'दृश्यम' जैसा है ट्रीटमेंट
फिल्म के ट्रेलर में एक मजबूर बाप दिखता है जो अपनी बेटी को काला जादू करने वाले शैतान से बचाने की जद्दोजहद में लगा हुआ है. ऐसा ही रोल अजय देवगन ने दृश्यम सीरीज की फिल्मों में किया था और लोगों को ये काफी पसंद भी आया था. फिल्म की ये खास बात 'शैतान' के हिट होने की वजह हो सकती है, क्योंकि दृश्यम में भी एक मजबूर बाप की लड़ाई को देखते वक्त दर्शकों को जुड़ाव फील हुआ था. जो इस फिल्म में भी है और वो प्लस पॉइंट की तरह काम कर सकता है.
2. आर माधवन का अलग रूप
फिल्म की खास यूएसपी आर माधवन हैं. फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही सबसे ज्यादा बात आर माधवन की हो रही है, जबकि फिल्म में अजय देवगन जैसे सुपरस्टार भी हैं. ट्रेलर में आर माधवन का किरदार जिस तरह से मासूम बनकर फिर अचानक से एक खौफनाक शैतान की तरह उभरता दिखता है, वो सच में गूजबंप देता है. सही मायने में देखा जाए तो फिल्म देखने के लिए शुरुआती दिनों में जो भीड़ आने वाली है, वो आर माधवन का करिश्मा देखने के लिए आ सकती है. हिंदी दर्शक इसके पहले भी 'डर' में शाहरुख खान, 'खाकी' में अजय देवगन और 'रोड' में मनोज वाजपेयी को ऐसे ही रूप में देख भी चुके हैं, जहां वो हीरो पर भी भारी पड़े थे. हिंदी दर्शकों के इसी टेस्ट को समझते हुए, ट्रेलर में आर माधवन वाले किरदार को ठीक से समझाते हुए पेश किया गया है.
3. गुजराती फिल्म 'वश' का रीमेक
ये फिल्म गुजराती फिल्म 'वश' का रीमेक है. अगर आप सोच रहे हैं कि किसी फिल्म का रीमेक होना इस फिल्म के हिट होने की गारंटी कैसे बन सकती है, तो वजह ये है कि जिस गुजराती फिल्म से रीमेक किया गया है, उस फिल्म की अच्छी कमाई न होने की वजह भाषा का बैरियर था. लेकिन क्रिटिक्स ने फिल्म की भर-भरकर तारीफें की थीं. तो अगर फिल्म वैसा ही जादू बनाने में कामयाब हो पाती है, तो फिल्म बड़ी हिट बन सकती है. बता दें कि 'वश' को टाइम्स ऑफ इंडिया ने 3.5 स्टार्स तो वहीं मिडडे ने 4 स्टार देते हुए लिखा था- 'अप्रत्याशित क्लाइमैक्स के साथ पेश की गई एक बेहद मनोरंजक सस्पेंस थ्रिलर'.
4. हट के सुपरनैचुरल फिल्म
रामसे ब्रदर्स की फिल्मों से 90 के दशक में ही हिंदी दर्शक ऊब चुका था. इसलिए, उसे जब भी बढ़िया और हट के सुपरनैचुरल फिल्में मिलीं, उन्हें हाथोंहाथ लिया गया. उदाहरण के लिए, दो दशक पहले आई फिल्म 'राज' या फिर 2009 में आई फिल्म '13बी' को ले सकते हैं. इसके अलावा, परी, बुलबुल और भूत जैसी फिल्मों को भी इसीलिए पसंद किया गया क्योंकि ये फिल्में अलग थीं. अब शैतान का ट्रेलर देखके लग रहा है कि ये फिल्म भी कुछ हट के कंटेंट देने वाली है, तो जाहिर सी बात है कि फिल्म के हिट होने के लिए ये वजह काफी है.
5. फिल्म की टीम
इस फिल्म को बनाने वाली टीम ने इसके पहले रेड, दृश्यम और दृश्यम 2 जैसी फिल्में दी हैं. अजय देवगन न सिर्फ प्रोड्यूसर हैं, बल्कि फिल्म में उन्होंने एक्ट भी किया है. अजय देवगन ऐसे संजीदा रोल्स के लिए जाने जाते हैं. तो ये भी एक वजह है कि ये फिल्म एक बड़ी ब्लॉकबस्टर हो सकती है.