Shaitaan Twitter Review: ' शैतान' के वश में हुए दर्शक, जमकर कर रहे अजय-माधवन की फिल्म की तारीफ, बोले- ' ये तो ब्लॉकबस्टर है'
Shaitaan: 'शैतान' ने रिलीज होते ही दर्शकों का दिल जीत लिया है. अजय देवगन की इस फिल्म की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. लोग फिल्म को साल 2024 की ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं.
![Shaitaan Twitter Review: ' शैतान' के वश में हुए दर्शक, जमकर कर रहे अजय-माधवन की फिल्म की तारीफ, बोले- ' ये तो ब्लॉकबस्टर है' Shaitaan Twitter Review X Review Ajay Devgn R Madhavan Film Getting Positive Response released on 8th March Shaitaan Twitter Review: ' शैतान' के वश में हुए दर्शक, जमकर कर रहे अजय-माधवन की फिल्म की तारीफ, बोले- ' ये तो ब्लॉकबस्टर है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/93b6d48b63d0bad9890f7a87d1fb23ae1709884014031209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shaitaan Twitter Review: अजय देवगन, ज्योतिका और आर माधवन स्टारर साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'शैतान' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये फिल्म गुजराती फिल्म 'वश' की हिंदी रीमेक है. 'शैतान' की अच्छी एडवांस बुकिंग हुई थी और रिलीज होने के बाद इस हॉरर थ्रिलर फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा हैं. सुबह के शो में भी अच्छी-खासी ऑक्यूपेंसी रही, खासकर मुंबई में. चलिए यहां जानते हैं सोशल मीडिया पर 'शैतान' को कैसा रिव्यू मिल रहा है.
'शैतान' लोगों को कैसी लगी?
आज महाशिवरात्रि के मौके पर अजय देवगन की 'शैतान' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. 'दृश्मय 2' के बाद एक बार फिर 'शैतान' में भी अजय देवगन ने फैमिली मैन के तौर पर कमबैक किया है और वे अपने परिवार के लिए खड़े हुए नजर आए हैं. 'शैतान' एक सुपरनैचुरल फिल्म है और इसमें एक्टर काली शक्तियों से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अब जब ये फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है तो इस फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों ने एक्स अकाउंट पर इसका रिव्यू भी शेयर करना शुरू कर दिया है. बता दे कि अजय-माधवन की जोड़ी की दमदार एक्टिंग से सजी 'शैतान' को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और इस फिल्म की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है.
एक यूजर ने लिखा, “ मैं, शैतान फिल्म में गलती ढूंढने की बहुत कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मुझे इस फिल्म में एक भी गलती नहीं मिली. दृश्यम2, शैतान के सामने कुछ भी नहीं है, लेकिन शैतान के लिए भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार करना बहुत मुश्किल है.फिल्म निश्चित तौर पर सुपरहिट जा रही है.”
I'm trying so hard to find a mistakes in #Shaitaan movie, but I couldn't find a single mistake in this movie.#Drishyam2 is nothing in front of #Shaitaan , But So difficult for #Shaitaan to cross 200cr At the Indian Box Office.
— AMIR ANSARI (@FMovie82325) March 7, 2024
Movie is Definitely going on Super hit.#AjayDevgn pic.twitter.com/EmHuyc9fMr
एक और यूजर ने लिखा,"शैतान के लिए कमर कस लें! अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ, यह फिल्म रोमांच से भरपूर है! निर्देशक विकास बहल की मनोरंजक कहानी और अमित त्रिवेदी का इलेक्ट्रिफाइंग म्यूजिक इसे मस्ट वॉच बनाता है ब्लॉकबस्टर! चूकें मत! 4/5"
Buckle up for #Shaitaan! 🌟 With Ajay Devgn, R Madhavan, and Jyothika at their absolute best, this film is a rollercoaster of thrills! Director Vikas Bahl's gripping narrative and Amit Trivedi's electrifying music make this a MUST-WATCH blockbuster! Don't miss out! 👏🔥 4/5..... pic.twitter.com/sznLN5w078
— Swathiiii 🌸 (@Swathi_Prasad96) March 8, 2024
लोगों को फिल्म और स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस काफी पसंद आ रही है.ऐसा लगता है कि जानकी अन्य दिग्गज कलाकारों पर भारी पड़ गई हैं और यह बात खुद अजय ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर कही थी. एक यूजर ने लिखा, "रेटिंग: 4, शैतान: माइंड-ब्लोइंग, अजय देवगन शुरू से अंत तक फिल्म की आत्मा हैं. उन्होंने अपनी भूमिका लगभग पूर्णता के साथ निभाई है. माधवन हमेशा की तरह शानदार हैं. सिनेमैटोग्राफी, ड्रामा , डायरेक्शन, वीएफएक्स, बीजीएम, सब कुछ बस वाह है. 15 मिनट का क्लाइमेक्स, इसके लिए आगे बढ़ें दोस्तों."
"⭐️⭐️⭐️⭐️ #Shaitaan is an absolute BLOCKBUSTER! The writing is its strongest suit, keeping you super-engrossed throughout. Stellar casting with #AjayDevgn, #RMadhavan, #Jyothika, and #Janki delivering flawless performances. Director #VikasBahl nails every thrilling moment, with… pic.twitter.com/3iZRPMgxuK
— Hemant ( Sports Active ) (@hemantbhavsar86) March 8, 2024
कईं और यूजर्स ने फिल्म को साल 2024 की ब्लकबस्टर बताया है.
Ready For The First Blockbuster Film Of 2024 🔥#Shaitaan
— Amit Jaiswal (@AmitJai47008301) March 8, 2024
Hearing some great Reviews about The Film , Will watch it Today Night ☺️
Congratulations in advance for @ActorMadhavan and @ajaydevgn
SHAITAAN Review in @taran_adarsh style - #OneWordReview #Shaitaan: Mindblowing
— Himanshu Shekhawat (@Himansh45482091) March 8, 2024
Rating: ⭐⭐⭐⭐️⭐#Shaitaan is a small budget film but it entertains you BIG with its powerful storytelling and jaw dropping climax. AD once again nailed it in HORROR Genre. DON’T MISS IT ! pic.twitter.com/kAa6BBQPsP
#Shaitaan (Hindi|2024) - THEATRE.
— CK Review (@CKReview1) March 8, 2024
Story happens in one night. Maddy is Fantastic. Gud Perf from tat Girl. Expression less Ajay Devgn. Jyotika ok. Engaging screenplay with thrills/tense moments. Intense BGM. Its very Interesting till pre climax; Slightly Dips towards d end. GOOD! pic.twitter.com/CcHySv6tLt
बता दे कि शैतान में अजय देवगन, ज्योतिका, आर माधवन और जानकी ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है. विकास इससे पहले क्वीन जैसी ब्लॉकबस्टर का डायरेक्शन कर चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)