Shakti Arora Birthday: एक बार अपना बर्थडे तक भूल गए थे शक्ति अरोड़ा, ऑनस्क्रीन 'पिता' बनने से इनकार करने पर उठाया था नुकसान
Shakti Arora: छोटे पर्दे के धाकड़ कलाकार शक्ति अरोड़ा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आज उनका बर्थडे है तो आइए रूबरू होते हैं उनकी जिंदगी के कुछ खास किस्सों से...
![Shakti Arora Birthday: एक बार अपना बर्थडे तक भूल गए थे शक्ति अरोड़ा, ऑनस्क्रीन 'पिता' बनने से इनकार करने पर उठाया था नुकसान Shakti Arora Birthday Special Career Films Love Life Neha Saxena lifestyle unknown facts Shakti Arora Birthday: एक बार अपना बर्थडे तक भूल गए थे शक्ति अरोड़ा, ऑनस्क्रीन 'पिता' बनने से इनकार करने पर उठाया था नुकसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/16/26c463e4eba8cb1a2773dee91ff13c861684207211985656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shakti Arora Unknown Facts: बर्थडे बेहद खास दिन होता है. अक्सर लोग दूसरों का बर्थडे भूल जाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि कोई अपना बर्थडे भी भूल सकता है? अगर नहीं तो आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपना ही बर्थडे भूल गया था. दरअसल, बात हो रही है शक्ति अरोड़ा की. आज उनका बर्थडे है तो जानते हैं उनकी जिंदगी के कुछ रोचक किस्से...
ऐसा रहा शक्ति का करियर
16 मई 1986 के दिन मुंबई में जन्मे शक्ति अरोड़ा को छोटे पर्दे के पॉपुलर शो 'मेरी आशिकी तुम से ही' से शोहरत मिली. बता दें कि शक्ति ने साल 2006 में टीवी सीरियल श्श्श्श्श फिर कोई है से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इसके अलावा वह तेरे लिए, पवित्र रिश्ता और सिलसिला बदलते रिश्तों का आदि शो में अहम भूमिकाएं निभा चुके हैं. साथ ही, नच बलिए 7 और झलक दिखला जा आदि डांस रियलिटी शो में भी हिस्सा ले चुके हैं. अगर फिल्मों की बात करें तो सबसे पहले वह साल 2018 में रिलीज हुई इंडोनेशियाई फिल्म में नजर आए थे. वहीं, 2020 में उन्होंने शॉर्ट फिल्म तेरा यार हू मैं में एक्टिंग की थी.
जब अपना ही बर्थडे भूल गए थे शक्ति
वैसे तो अपने बर्थडे को लेकर हर कोई एक्साइटेड होता है और शक्ति के साथ भी ऐसा ही है. हालांकि, एक बार वह अपना ही बर्थडे भूल गए थे. दरअसल, एक शो की शूटिंग में बिजी होने की वजह से शक्ति अपना बर्थडे ही भूल गए थे. यह शादी के बाद उनका पहला बर्थडे था. ऐसे में उनकी पत्नी नेहा सक्सेना ने उन्हें खास सरप्राइज दिया था. नेहा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए शक्ति को बर्थडे विश किया था और फिर सरप्राइज पार्टी भी दी थी. गौरतलब है कि शक्ति अरोड़ा और नेहा सक्सेना की शादी 6 अप्रैल 2018 के दिन एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई. इस फंक्शन में दोनों के परिवार वाले ही शामिल हुए थे. साथ ही, हल्दी और शादी की सारी रस्में एक ही दिन में हुई थीं.
जब 'पिता' बनने से इनकार पड़ा भारी
बता दें कि शक्ति की रील लाइफ में ऐसा दौर भी आ चुका है कि एक सीन से इनकार करने के चक्कर में उन्हें शो गंवाना पड़ गया था. दरअसल, शक्ति जून 2022 के दौरान कुंडली भाग्य सीरियल से जुड़े थे. शो में 20 साल का लीप ईयर आया था, जिसके चलते शक्ति को पिता का किरदार निभाना था. हालांकि, अभिनेता ने इससे इनकार कर दिया, जिसके चलते महज आठ महीने में ही उन्हें शो छोड़ना पड़ा था. बता दें कि शक्ति इससे पहले भी सिलसिला बदलते रिश्तों का और मेरी आशिकी तुम से ही शो छोड़ चुके हैं. इन शो में भी उन्होंने पिता की भूमिका निभाने से इनकार किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)