Shakti Kapoor Birthday: हिंदी सिनेमा के बेहतरीन एक्टर शक्ति कपूर ने हर किरदार से दर्शकों का दिल जीता है. बड़े पर्दे पर वे विलेन के किरदार में भी छाए और जब कॉमेडी रोल किए तो फैंस को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर दिया. बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर शक्ति कपूर 72 साल के होने जा रहे हैं.


शक्ति कपूर का जन्म 3 सितंबर 1952 को दिल्ली में हुआ था. शक्ति ने 70 के दशक में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और उनकी पत्नी शिवांगी भी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. शिवांगी ने अपने करियर का आगाज 80 के दशक में किया था. साथ काम करने के दौरान शिवांगी और शक्ति एक दूसरे पर दिल हार बैठे थे और फिर बाद में शादी कर ली. आइए आपको शक्ति के बर्थडे के मौके पर उनकी और शिवांगी की लव स्टोरी के बारे में बताते हैं.


फिल्म 'किस्मत' के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात




शक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरे की पहली मुलाकात साल 180 में आई फिल्म 'किस्मत' के सेट पर हुई थी. ये शिवांगी की डेब्यू फिल्म थी. इसमें शिवांगी और शक्ति के अलावा मिथुन चक्रवर्ती और रंजीता ने भी काम किया था. 'किस्मत' के सेट पर किस्मत ने शिवांगी और शक्ति को मिला दिया और फिर दोनों एक दूसरे के प्यार में कैद हो गए.


शिवांगी को पैरेंट्स ने कमरे में कर दिया था बंद


शिवांगी की फैमिली शक्ति को पसंद नहीं करती थी. उनकी ऑनस्क्रीन विलेन की इमेज के चलते भी शिवांगी की फैमिली को इस रिश्ते से आपत्ति थी. शक्ति ने डीडी उर्दू संग एक बातचीत में बताया था कि, 'स्क्रीन पर मेरी विलेन की इमेज को देखते हुए शिवांगी के परिवार वाले इस शादी के पक्ष में नहीं थे, लेकिन हम भगवान का आशीर्वाद मांगते हुए इस शादी के लिए आगे बढ़े.' बता दें एक बार शिवांगी को उनके पैरेंट्स ने कमरे में भी बंद कर दिया था. लेकिन बाद में वे बचकर निकलने में कामयाब रहीं.


शक्ति और शिवांगी ने भागकर की  थी शादी


शिवांगी को इस रिश्ते में पैरेंट्स का सपोर्ट नहीं मिल रहा था. ऐसे में एक्ट्रेस ने शक्ति कपूर के साथ भागकर शादी कर ली थी. दोनों की शादी साल 1982 में हुई थी. तब शक्ति 30 साल के थे और शिवांगी महज 18 साल की थीं. अब दोनों एक बेटी श्रद्धा कपूर और बेटे सिद्धांत कपूर के पैरेंट्स हैं.


यह भी पढ़ें: इस सुपरस्टार ने घर की छत पर लिए थे 7 फेरे, जानें क्यों शादी के खिलाफ थे होने वाले ससुर?