Lockdown: एक्टर शक्ति कपूर ने गाने के जरिए बयां किया पैदल चल रहे मजदूरों का दर्द
लॉकडाउन के बीच अपने घरों के लिए पैदल निकले मजदूरों के लिए एक्टर शक्ति कपूर ने एक गाना डेडिकेट किया है. इसके जरिए उन्होंने मजदूरों का दर्द बयां किया है.
नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच मजदूरों का पलायन जारी है. लोग मजदूरों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी मजदूरों की अपने अपने हिसाब से कुछ ना कुछ करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर ने मजदूरों के लिए एक गाना समर्पित किया है.
शक्ति कपूर ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने प्रवासी मजदूरों के लिए एक सॉन्ग डेडिकेट किया है. गाने के बोल हैं 'मुझे घर है जाना..' इस गाने के जरिए उन्होंने उनके दिल में मजदूरों के लिए जो दर्द है उसे बयान किया है.
वहीं इस गाना गाने के दौरान शक्ति कपूर का नया लुक देखने को मिल रहा है. वीडियो में शक्ति कपूर के बाल और दाढ़ी सफेद दिखाई दे रहे हैं. शक्ति कपूर के लुक से लग रहा है कि लॉकडाउन के चलते वे अपना हेयर कट और शेविंग नहीं करवा पाए हैं.
मजदूरों के लिए बॉलीवुड के कई सितारे मदद के लिए आगे आते हुए दिखाई दिए हैं. हाल ही में एक्टर सोनू सूद ने मजदूरों को घर भेजने के लिए बसों का इंतजाम किया था. वहीं सलमान खान भी मजदूरों की पैसे से मदद कर चुके हैं.
ये भी पढे़ं
फरहान अख्तर ने 1000 PPE किट की खेप मुंबई के कामा अस्पताल भेजी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों से बातचीत, दिया मदद का भरोसा