नई दिल्ली: तनुश्री दत्ता सेक्सुअल हैरेसमेंट मामले में जहां एक तरफ बॉलीवुड बंटा हुआ नजर आ रहा है. वहीं, अब इस संजीदा मामले को लेकर अब एक्टर शक्ति कपूर का सवेंदनहीन बयान सामने आया है. शक्ति कपूर हाल ही में अमेरिका से वापस भारत लौटे हैं. ऐसे में जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस  में उनसे तनुश्री दत्ता मामले में रिएक्शन देने को कहा तो पहले तो उन्होंने इसे ये कहते हुए टाल दिया कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता.


शक्ति कपूर ने कहा, ''मैं गणेश पूजा के लिए अमेरिका गया हुआ था और इसलिए मुझे नहीं इस बारे मे कुछ भी नहीं मालूम.'' लेकिन जब मीडिया की ओर से उन्हें नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता मामले के बारे में बताया गया तो उन्हें बेहद अजीब सा बयान दिया. शक्ति कपूर ने हंसते हुए कहा ये 10 साल पहले की बात है और तब तो मैं छोटा बच्चा था.



हैरानी की बात तो ये थी कि जब शक्ति कपूर से कृष्णा राज कपूर के निधन के बारे में बात की गई तो उनके पास सारी जानकारी मौजूद थी. शक्ति कपूर ने कहा, मैंने जब ऋषि कपूर का ट्वीट देखा कि वो बीमार हैं अमेरिका जा रहे हैं इलाज के लिए तो मैं हैरान हो गया. वहीं, अगली सुबह मुझे कृष्णा राज कपूर जी के निधन के बारे में खबर मिली तो मुझे बहुक दुख हुआ. कपूर फैमिली को ईश्वर हिम्मत दे.

बता दें कि तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया है कि 10 साल पहले नाना पाटेकर और फिल्म के निर्देशक ने सेट पर उनके साथ बुरा बर्ताव किया था. तनुश्री ने बताया, ''उसने हाथ पकड़ा और मुझे अपनी ओर खींचा. साथ ही कोरियोग्राफर को कहा कि वो पीछे ही रहे और वो मुझे सिखाने लगा कि डांस कैसे करते हैं. यहां तक कि वो मेरे साथ गाने में एक इंटिमेट सीक्वेंस भी फिल्माना चाहते थे. जबकि मेरे कॉन्ट्रैक्ट में ये साफतौर पर लिखा था कि मेरा ये डांस सीक्वेंस सोलो यानी अकेले ही होगा.''



इतना ही नहीं तनुश्री ने बताया, कि जब उन्होंने इसकी शिकायत फिल्म के निर्माता निर्देशक से की तो किसी ने भी उनकी बात को सुनना जरूरी नहीं समझा बल्कि उन्होंने नाना पाटेकर का साथ दिया. इस सबसे परेशान होकर जब तनुश्री ने शूटिंग करने से इंकार कर दिया तो उन्होंने वहां राजनीतिक पार्टी एमएनएस के लोगों को बुलवाकर उन पर और उनके परिवार हमला भी करवाया. इस हमले का ये वीडियो आप नीचे देख सकते हैं.