Shakti Kapoor On Joining Bigg Boss: शक्ति कपूर ने जहां फिल्मों में अपनी खलनायकी से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. इसके बाद वे टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आए. शक्ति कपूर साल 2011 में बिग बॉस सीजन 5 का हिस्सा बने थे. एक बार एक्टर ने बताया था कि वे शो में जीतने के इरादे से नहीं गए थे, बल्कि इसकी वजह उनकी बेटी श्रद्धा कपूर थीं.
Rediff.com से बात करते हुए शक्ति कपूर ने बताया था कि वे साबित करना चाहते थे कि वे बिना शराब के महीने भर रह सकते हैं. उन्होंने कहा था- 'मैं वहां जीतने के लिए नहीं बल्कि अपने बच्चों को ये साबित करने के लिए आया था कि मैं एक महीने तक शराब से दूर रह सकता हूं. मुझे गर्व है कि मैं ये साबित कर सका.'
बीवी-बच्चों को शक्ति कपूर पर गर्व
शक्ति कपूर ने आगे बताया कि उनके बच्चे शो में उनके गेम से भी काफी इंप्रेस हुए थे. उन्होंने कहा था- 'वे इस बात से भी खुश थे कि जब मैं कप्तान था तो घर में झगड़े नहीं होते थे. अब मेरी बेटी श्रद्धा कहती है कि वो अगले जन्म में भी मेरी बेटी के रूप में जन्म लेना चाहती है. मेरी पत्नी को भी मुझ पर गर्व था और जिस तरह से मैंने शो में खुद को मैनेज किया, उस पर गर्व था.'
'मैं उसे दूसरे हनीमून पर ले जाऊंगा'
एक्टर ने कहा था- 'उसने (पत्नी ने) कहा कि वो मुझसे पहले से कहीं ज्यादा प्यार करती है. इसलिए मैंने उससे कहा कि मैं उसे दूसरे हनीमून पर ले जाऊंगा.' बता दें कि शक्ति कपूर काफी सालों से फिल्मों से दूर थे. इसके बाद साल 2023 में वे संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' में दिखाई दिए थे.
ये भी पढ़ें: अरबाज-शूरा के एनिवर्सरी बैश में लगा सितारों का तांता, नुसरत के लुक ने लगाई आग, रितेश-जेनेलिया ने दिए कपल गोल्स