आज श्रद्धा कपूर का जन्मदिन है. इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म 'बागी-3' के प्रमोशन में जुटी हुईं हैं. ये फील्म इस हफ्ते 6 मार्च को रिलीज होने जा रही है. उनके साथ इस फिल्म में जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं. इसी दौरान 'बागी-3' की टीम ने दुबई में फिल्म का प्रमोशन किया और टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर के जन्मदिन का केक काटा. कल टाइगर श्रॉफ का जन्मदिन था.
टाइगर श्रॉफ 30 साल के हो गए हैं. श्रद्धा आज 33 साल की हो गईं हैं. इस मौके पर शक्ति कपूर ने इकोनॉमिक्स टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया, '' मुझे नहीं पता कि श्रद्धा को क्या गिफ्ट देना चाहिए. उनके पास पहले से ही सब कुछ है लेकिन मैं उसे सरप्राइज देना चाहता हूं. मैंने श्रद्धा के साथ छुट्टी बिताने का निर्णय लिया है. जहां मैं उसका जन्मदिन मनाना चाहता हूं. देखते हैं आगे क्या होता है."
'बागी 3' में टाइगर और श्रद्धा के साथ साथ रितेश देशमुख और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे. बाप बेटे की ये जोड़ी पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रही है. बता दें कि इससे पहले बागी और 'बागी 2' बन चुकी है. ये इस सीरीज की तीसरी फिल्म है. 'बागी 2' में टाइगर के साथ दिशा पाटनी नजर आई थीं.
ऋतिक और टाइगर पिछले साल फिल्म 'वॉर' में साथ नजर आए थे. दोनों ने फिल्म में जबरस्त एक्शन सीन्स को अंजाम दिया था. ऋतिक टाइगर के एक्शन के कायल हैं और कई मौके पर वो उनकी तारीफ भी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
कृति सेनन ने अपनी टैटू वाली तस्वीर से फैंस में मचाई खलबली, कहा- कुछ नया करने की शुरुआत है
निक जोनास के साथ घुड़सवारी करती प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरें आईं सामने, समंदर किनारे का नज़ारा है खास