विद्या बालन की आने वाली फिल्म 'शकुंतला देवी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में विद्या बालन मैथेमैटिशियन शकुंतला देवी के किरदार में नजर आ रही हैं. फिल्म में विद्या अपने पिछले किरदारों के मुकाबले बेहद अलग लग रही हैं.
इसमें सान्या मल्होत्रा, अमिता साध मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं. फिल्म में ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से मशहूर गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने वाली शकुंतला के निजी जीवन और यहां तक पहुंचने के सफर को दिखाया गया है.


फिल्म में सान्या मल्होत्रा, विद्या बालन की बेटी के किरदार में नजर आ रही हैं. वहीं अमित साध सान्या का लव इंट्रेस्ट प्ले करते दिख रहे हैं. ट्रेलर में देखा जा सकता है कि शकुंतला देवी के लिए ये मुकाम हालिस करना इतना आसना नहीं था, इसके लिए उन्हें अपनी निजी जिंदगी में खासा स्ट्रगल करना पड़ा था.


फिल्म में अपने रोल को लेकर विद्या ने कहा, "बड़े पर्दे पर मानव कंप्यूटर शकुंतला देवी की भूमिका निभाने को लेकर काफी खुश हूं. वह वास्तव में एक ऐसी महिला थीं जिन्होंने न सिर्फ अपने व्यक्तित्व को अपनाया, बल्कि एक सशक्त नारीवाद की आवाज होने के साथ ही सफलता के शिखर तक पहुंचने के लिए कई लोगों को चुनौतियां दी."



जानें कहा होगा फिल्म का प्रीमियर


आपको बता दें कि विद्या बालन की फिल्म 'शकुंतला देवी' को थिएक्टर नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म का डिजिटल प्रीमियर 31 जुलाई को होगा. फिल्म की स्क्रिप्ट मेनन और नयनिका महतानी द्वारा लिखी गई है जबकि डायलॉग इशिता मोइत्रा ने लिखे हैं.


कौन थी शकुंतला देवी?


ये फिल्म ह्यूमन कंप्यूटर मानी जाने वाली गणितज्ञ शकुंतला देवी पर आधारित है जिसमें विद्या बालन ने उनका किरदार निभाया है. शकुंतला की बौद्धिकता दुनिया के सामने तब आई थी जब उन्होंने पांच साल की आयु में 18 वर्ष के छात्र के गणित का समाधान कर लिया था. उनकी खूबियों की वजह से 1982 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज किया गया था.