देशभर में कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन ने एंटरटेनमेंट बिजनेस को काफी हद तक बदलकर रख दिया है. ऐसे में अब क्योंकि हाल फिलहाल में सिनेमाघरों को खुलना और वहां पर लोगों का जाना तय नहीं, तो अब बड़े सितारे भी अपनी फिल्में OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज करते नजर आ रहे हैं.


कई बड़ी फिल्में जैसे कि अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना अभिनीत शूजित सरकार की 'गुलाबो सिताबो' और विद्या बालन की मुख्य भूमिका वाली 'शकुंतला देवी' शामिल हैं.


शूजित सरकार की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' के आगामी प्रीमियर की घोषणा होने के बाद, अमेजन प्राइम वीडियो ने आज ऐसी ही छह बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्मों की घोषणा की है, जिनका सीधा प्रसारण डिजिटली किया जाएगा. फिल्मों का प्रीमियर विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर अगले तीन महीनों में होगा और यह दुनिया भर के 200 देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध होगा.


भारत में अमेजन प्राइम वीडियो के निदेशक और कंटेंट हेड विजय सुब्रमण्यम ने कहा, "हम प्राइम वीडियो में हमारे उपभोक्ताओं की पसंद पर काम करने में विश्वास रखते हैं और यही विश्वास हमारे नवीनतम पेशकश की उत्पत्ति है."


उन्होंने आगे कहा, "पिछले 2 वर्षो से प्राइम वीडियो हमारे ग्राहकों के लिए भाषाओं से परे सिनेमाघरों में रिलीज होने के कुछ ही हफ्तों के भीतर नई फिल्मों को देखने के लिए एक पसंदीदा स्थान बन गया है. अब हम इसे एक कदम और आगे बढ़ा रहे हैं, जिसके तहत भारत की सात बहुप्रतीक्षित फिल्में शामिल हैं. दर्शकों को घर बैठे सिनेमाई अनुभव देने के लिए इन्हें विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर जारी किया जाएगा."


अमेजन प्राइम वीडियो का डायरेक्ट-टू-सर्विस स्लेट:



गुलाबो सिताबो, 12 जून


अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना द्वारा अभिनीत 'गुलाबो सिताबो' एक पारिवारिक कॉमेडी है, जिसमें आम आदमी का दैनिक संघर्ष दिखाया गया है. इस फिल्म को जूही चतुवेर्दी ने लिखा और शूजित सरकार ने निर्देशित किया है और रॉनी लाहिड़ी व शील कुमार इसके निमार्ता हैं.



शकुंतला देवी


'शकुंतला देवी' में मुख्य भूमिका विद्या बालन ने निभाई है, यह एक लेखिका और गणितज्ञ शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित एक बायोग्राफिकल ड्रामा है, जो ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से मशहूर थीं. इस फिल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया है. फिल्म को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्‍स प्रोडक्शंस एवं विक्रम मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया है .