Shama Sikander Share Latest Video: बी टाउन की सबसे खूबसूरत अदाकारों के बारे में बात की जाए तो उसमें शमा सिकंदर (Shama Sikander) का नाम यकीनन तौर पर शामिल होगा. सोशल मीडिया पर काफी वक्त बिताने वाली एक्ट्रेस शमा सिकंदर अक्सर अपने वीडियो और फोटो को लेकर चर्चा का विषय बनती रहती हैं. हाल ही में शमा सिकंदर का लेटेस्ट वीडियो (Shama Sikander Video) सामने आया है, जिसमें शमा समंदर बीच पर मस्ती करती दिखाई दे रही हैं.
बीच पर दिखा शमा सिकंदर मदमस्त अंदाज
गौरतलब है कि शमा सिकंदर अपने दिलकश अंदाज के लिए काफी जानीं जाती हैं. अक्सर अपनी कातिलाना अदाओं के दम पर शमा सिकंदर मफहिल लूटतीं रहती हैं. दूसरी ओर फैन्स भी शमा सिकंदर के लाजवाब फोटो और वीडियो का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. हाल ही में शमा सिकंदर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शमा सिकंदर समंदर बीच पर कहर बरपाती अदाओं से फैन्स के दिलों पर बिजलियां गिराने का काम कर रही हैं. शमा सिकंदर के इस वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक में आप बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की सुपरहिट फिल्म चलते-चलते का तौबा तुम्हारे ये इशारे गाना आसानी से सुन सकते हैं. इसके साथ ही डेनिम शॉर्ट्स और सनग्लासेज में शमा सिकंदर अपनी खूबसूरती के दम पर तलहका मचा रही हैं.
सोशल मीडिया पर छाया शमा का ये वीडियो
ऐसे में शमा सिकंदर (Shama Sikander) का ये लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर आंधी काट रहा है. फैन्स शमा सिकंदर के इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. ये पहला मौका नहीं है, जब शमा सिकंदर का कोई वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इससे पहले भी कई बार शमा अपने कातिलाना लुक का जलवा बिखेर चुकी हैं. मालूम हो कि शमा सिकंदर को हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म मन से खास पहचान मिली.
Bollywood Vs South Films Debate पर अनुपम खेर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वो स्टोरी बता रहें हैं और हम...