Shama Sikander Video: साड़ी में शमा सिकंदर ने बांधा 'समां', इठलाती-बलखाती एक्ट्रेस का ये वीडियो आप देखते रह जाएंगे
Shama Sikander Latest Video: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शमा सिकंदर अपने दिलकश अंदाज के लिए काफी जानी जाती हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर शमा सिकंदर का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है.
![Shama Sikander Video: साड़ी में शमा सिकंदर ने बांधा 'समां', इठलाती-बलखाती एक्ट्रेस का ये वीडियो आप देखते रह जाएंगे Shama Sikander looking gorgeous in saree, watch here latest video Shama Sikander Video: साड़ी में शमा सिकंदर ने बांधा 'समां', इठलाती-बलखाती एक्ट्रेस का ये वीडियो आप देखते रह जाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/19/961e880eb5e2c44a1f91743eacbb03a61663598255932453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shama Sikander Share Latest Video: बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अदाकाराओं को जिक्र जब भी किया जाएगा तो उसमें शमा सिकंदर (Shama Sikander) का नाम जरूर शामिल होगा. सोशल मीडिया पर काफी वक्त बिताने वालीं शमा सिकंदर अपने दिलकश अंदाज के लिए काफी जानी जाती हैं.अक्सर शमा सिकंदर के फोटो-वीडियो लाइमलाइट का हिस्सा बनते रहते हैं. इस बीच शमा सिकंदर ने अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें शमा साड़ी अवतार में कहर बरपाती हुईं नजर आ रही हैं.
सामने आया शमा सिकंदर का लेटेस्ट वीडियो
शमा सिकंदर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शमा साड़ी और ब्रालेट में कहर बरपाती हुईं नजर आ रही हैं. शमा सिकंदर की कातिलाना अदाएं इस वीडियो को और भी आकर्षित बना रही हैं.
इतना ही नहीं शमा सिकंदर के इस रील वीडियो को देखकर आप उनकी हॉटनेस का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं. शमा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि- पब्लिक की डिमांड पर साड़ी में एक और वीडियो. दरअसल शमा सिकंदर को इंस्टा रील्स का काफी शौक है. ऐसे में शमा का ये लेटेस्ट इंस्टा रील वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. फैन्स शमा सिकंदर के इस लेटेस्ट वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं, जिसकी वजह से शमा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया सेंसेशन हैं शमा
दरअसल शमा सिकंदर (Shama Sikander) का नाम सोशल मीडिया सेंसेशन की सूची में आना लाजिमी है. शमा सिकंदर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.आए दिन शमा सिकंदर अपनी इंस्टा रील्स वीडियो से सुर्खियां बटोरती रहती हैं. इसके अलावा गौर किया जाए शमा सिकंदर के चाहने वालों की तादाद पर तो अकेले इंस्टाग्राम पर ही शमा सिकंदर के 2.9 मिलियन फॉलोअर्स मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)