Shamita Shetty to marry Raquesh Bapat this year: इन दिनों वेडिंग का सीजन है और एक के बाद एक सेलेब शादी के बंधन में बंधता जा रहा है. पहले श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने शादी की, फिर मौनी रॉय (Mouni Roy) और अब करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) भी शादी कर रही हैं. वहीं अब अब खबर है कि शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) भी दुल्हन बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और वो भी अपने हाथों में रचाना चाहती हैं राकेश बापट (Raquesh Bapat) के नाम की मेहंदी. जी हां...शमिता ने एक इंटरव्यू में ये साफ कर दिया है कि वो इसी साल शादी करेंगीं.


शादी के लिए पूरी तरह तैयार हैं शमिता शेट्टी
शमिता ने हाल ही में ई टाइम्स को इंटरव्यू दिया जिसमें उनसे शादी से जुड़ा सवाल पूछा गया जिस पर शमिता ने खुलकर बोला. उनका कहना था कि वो इसी साल शादी करेंगीं और इसके लिए भगवान को भी उनका साथ देना होगा कि अब अकेली ना रहें क्योंकि लॉकडाउन और कोरोना काल में वो समझ चुकी हैं कि वो कितनी अकेली हैं. 


राकेश बापट संग रिलेशनशिप में हैं शमिता
शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) अब तक शादी से दूर भागती रहीं लेकिन बिग बॉस ओटीटी में उनकी मुलाकात हुई टीवी और फिल्म एक्टर राकेश बापट (Raquesh Bapat) से. धीरे धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और बिग बॉस ओटीटी खत्म होने तक ये समझ चुके थे कि इन्हें प्यार हो गया है खास बात ये थी कि ये केवल 5 हफ्तों के भीतर हो गया. इसके बाद शमिता शेट्टी (shamita Shetty) बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में दिखीं तो वहीं राकेश बापट घर के बाहर उन्हें सपोर्ट करते रहे. शमिता से मिलने राकेश घर के अंदर भी आए और तब ये साफ हो गया कि ये प्यार में हैं. वहीं शमिता अक्सर घर के भीतर राकेश को लेकर बात करते हुए दिखीं. राकेश बापट बिग बॉस के फिनाले शमिता की मां सुनंदा शेट्टी के साथ ही पहुंची थीं. जिससे साफ था कि परिवार भी उन्हें अपना चुका है. यानि अब बस इंतजार है तो शहनाई बजने का.   


ये भी पढ़ेंः Gangubai Kathiawadi: क्यों Alia Bhatt की गंगूबाई काठियावाड़ी दिला रही है Haseena Parkar बनीं Shraddha Kapoor की याद?