Shammi Kapoor Unknown Facts: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं का जिक्र हो तो शम्मी कपूर का नाम जरूर लिया जाता है. वह भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपने दमदार अभिनय के दम पर वह आज भी फैंस के दिलों में जीवित हैं. बता दें कि 14 अगस्त 2011 के दिन उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. डेथ एनिवर्सरी स्पेशल में हम आपको शम्मी कपूर की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 


यह था शम्मी कपूर का असली नाम


फिल्मी दुनिया में उन्होंने शम्मी कपूर के नाम से तहलका मचाया, लेकिन घरवाले उन्हें शमशेर राज कपूर कहकर बुलाते थे. दरअसल, उनके घर में हमेशा फिल्मी माहौल था. इस वजह से वह शुरुआत से ही एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने के तलबगार थे. इसके चलते उन्होंने पिता के पृथ्वी थिएटर में अभिनय की बारीकियां सीखीं और फिल्म 'जीवन ज्योति' से बॉलीवुड में पहला कदम रख दिया.  


जब टूटा था शम्मी कपूर का दिल


कामकाज के अलावा शम्मी कपूर ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरीं. सबसे पहले उनका नाम एक्ट्रेस मुमताज के साथ जुड़ा. कहा जाता है कि जब मुमताज महज 18 साल की थीं, उस वक्त शम्मी कपूर ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया था. मुमताज भी शम्मी को चाहती थीं, लेकिन वह मोहब्बत के लिए अपने करियर से समझौता करने को तैयार नहीं थीं. दरअसल, यह वह दौर था, जब पृथ्वीराज कपूर के घर की बहुएं फिल्मों में काम नहीं कर सकती थीं.


परिवार से पंगा लेकर गीता बाली को बनाया हमसफर


मुमताज से रिश्ता टूटने के बाद शम्मी कपूर की जिंदगी में एक्ट्रेस गीता बाली ने दस्तक दी, जो शम्मी कपूर से उम्र में बड़ी थीं. कपूर खानदान ने इस रिश्ते से इनकार किया, लेकिन शम्मी कपूर ने इस बार अपने प्यार से समझौता नहीं किया, बल्कि परिवार के खिलाफ जाकर गीता बाली से शादी कर ली. हालांकि, साल 1965 के दौरान चेचक की वजह से गीता बाली का निधन हो गया. 


फिर शाही परिवार की राजकुमारी से की शादी


गीता बाली के निधन के बाद शम्मी कपूर बुरी तरह टूट गए. उन्होंने खुद पर ध्यान देना बंद कर दिया, जिसके चलते उनका वजन बढ़ता चला गया. जब गीता ने इस दुनिया को अलविदा कहा, तब उनके बच्चे काफी छोटे थे. ऐसे में परिवार के दबाव के चलते शम्मी कपूर ने दूसरी शादी नीला देवी से की, जो शाही परिवार से ताल्लुक रखती थीं. हालांकि, नीला देवी से शादी के लिए शम्मी कपूर ने एक शर्त रखी थी कि वह कभी मां नहीं बनेंगी. उन्हें गीता के बच्चों को ही पालना होगा. नीला देवी ने यह शर्त मान ली.


पहली बार सनी देओल और बॉबी देओल के साथ कैमरे के सामने दिखीं Esha Deol! भाईयों ने लगाया बहन को गले, फैंस ने किया ऐसे रिएक्ट