4 हसीनाओं संग रहा अफेयर, दो बार की शादी, खूब सुर्खियों में रही कपूर खानदान के इस बेटे की लव लाइफ
Shammi Kapoor Love Life: एक्टर शम्मी कपूर अपनी लव लाइफ की वजह से काफी सुर्खियों में रहे. उनका 4 हसीनाओं के साथ लिंकअप रहा था.
Shammi Kapoor Love Life: एक्टर शम्मी कपूर फिल्म इंडस्ट्री के लीजेंड एक्टर थे. उन्होंने मिड-1950 से मिड-1970 तक इंडस्ट्री पर राज किया. उनका एक्टिंग स्टाइल काफी यूनिक और इम्प्रेसिव थी. वो जब पर्दे पर आते थे तो अपनी एक्टिंग से दिल जीत लेते थे.
शम्मी कपूर प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे थे. उनके अफेयर की लिस्ट लंबी है और काफी खबरों में भी रही. एक्टर का 4 हसीनाओं के साथ नाम जुड़ा.
नूतन संग रहा अफेयर
नूतन और शम्मी कपूर पड़ोसी थे. वो साथ-साथ बड़े हुए. ऐसा कहा जाता है कि शम्मी बचपन से नूतन के प्यार में थे.दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं. दोनों की फैमिली में अच्छा बॉन्ड था. जब वो बड़े हुए तो दोनों ने शादी करने के बारे में सोचा. लेकिन नूतन की मां अपने पति से अलग हो गई थीं. नूतन की मां ने शम्मी को रिजेक्ट कर दिया था और उन्होंने नूतन को पढ़ाई के लिए स्विट्जरलैंड भेज दिया था. इसके बाद शम्मी और नूतन की लव स्टोरी का एंड हो गया था. बता दें कि बाद में नूतन और शम्मी ने तीन फिल्मों में साथ काम किया था और हमेशा के लिए दोस्त बनकर रहे.
Nadia Gamal पर आया दिल
1953 में शम्मी कपूर श्रीलंका क्रिकेट मैच के लिए गए थे. एक दिन वो होटल में कैबरे परफॉर्मेंस देखने के लिए गए थे, जहां वो नादिया से मिले. नादिया कैबरे परफॉर्मर थीं. शम्मी का दिल नादिया पर आ गया था और उन्हें प्रपोज कर दिया था. हालांकि, नादिया ने कहा था कि वो शादी के लिए तैयार हैं, लेकिन शम्मी को 5 साल इंतजार करना होगा. तब तक प्यार रहा तो शादी कर लेंगे. इसके बाद कुछ समय तक उनका अफेयर रहा, लेकिन फिर वो अलग हो गए.
View this post on Instagram
इसके बाद शम्मी कपूर ने गीता बाली संग शादी कर ली थी. उनके इस शादी से दो बच्चे कंचन और आदित्य राज कपूर हुए. 1965 में चेचक की वजह से गीता की मौत हो गई थी.
गीता के निधन के बाद शम्मी की मुलाकात बीना रमानी से हुई थी. इस दौरान शम्मी का नाम बीना के साथ भी जुड़ा था. हालांकि, इस रिश्ते को कोई नाम न मिला और दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.
मुमताज को किया शादी के लिए प्रपोज
1968 में शम्मी कपूर ने मुमताज संग काम किया था. इसी के साथ दोनों क्लोज आ गए थे. शम्मी ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. मुमताज ने हां भी कर दिया था. लेकिन मुमताज कपूर खानदान की इस परम्परा के खिलाफ थी कि शादी के बाद वो फिल्मों में काम नहीं कर पाएंगी. इसी वजह से दोनों अलग हो गए थे. इसके बाद 1969 में शम्मी ने नीला देवी के साथ शादी कर ली थी.
मालूम हो कि शम्मी कपूर ने 2011 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
इन फिल्मों में शम्मी ने किया काम
बता दें कि शम्मी कपूर, राज कपूर और शशि कपूर के भाई थे. उनके पिता लीजेंड्री एक्टर पृथ्वीराज कपूर थे. शम्मी कपूर ने 1953 में फिल्म जीवन ज्योति से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई थी. लेकिन 1957 में उनकी फिल्म तुमसा नहीं देखा ने शम्मी कपूर को फेम दिया. उन्होंने दिल देके देखो, सिंगापुर, जंगली, कॉलेज गर्ल, प्रोफेसर, चाइना टाउन जैसी सुपरहिट फिल्में दी.
ये भी पढ़ें- इस ब्राह्मण एक्ट्रेस ने जब मुस्लिम लड़के से की थी शादी, हो गया था ऐसा हाल, बोलीं- 'लोगों की दुनिया ही खत्म हो गई'