Shammi Kapoor Mumtaz Love Story: 18 साल की मुमताज को शम्मी कपूर बनाना चाहते थे अपनी दुल्हन, इस वजह से टूट गया था रिश्ता
Shammi Kapoor Mumtaz Love Story: बतौर जूनियर आर्टिस्ट बॉलीवुड में कदम रखने वाली 60 से 70 के दशक की बहुत बड़ी स्टार मुमताज पर शम्मी कपूर फिदा हो गए थे.
Shammi Kapoor Mumtaz Love Story: 31 जुलाई 1947 को जन्मी फिल्म अभिनेत्री मुमताज 60-70 के दशक में एक बहुत बड़ी स्टार बन गई थीं. अपने शानदार अभिनय और खूबसूरती के कारण उन्हें अपार सफलता हासिल हुई. उनकी खूबसूरती पर उस वक्त के बहुत बड़े स्टरा शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) भी फिदा हो गए थे.
शम्मी कपूर ने किया था प्रपोज
शम्मी कपूर उस वक्त के एक बड़े स्टार थे. वो भी मुमताज की खूबसूरती के दीवाने हो गये थे. शम्मी कपूर ने 18 साल की खूबसूरत मुमताज को शादी के लिये प्रपोज कर दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुमताज भी उन्हें प्यार करती थीं, लेकिन शम्मी कपूर ये चाहते थे कि वो शादी के बाद अपने फिल्मी करियर को छोड़कर बस अपनी शादीशुदा जिंदगी पर ध्यान दें. हालांकि मुमताज अपना करियर छोड़ने को तैयार नहीं हुईं, जिसके बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया.
कई अभिनेताओं के साथ जुड़ा नाम
शम्मी कपूर के अलावा मुमताज़ का नाम अभिनेता संजय खान, फिरोज खान और देव आनंद के साथ भी जोड़ा गया, लेकिन आखिर में उनका दिल मयूर वाधवानी पर आया. दोनों ने साल 1974 में एक दूसरे से शादी कर ली. शादी के बाद मुमताज़ पति के साथ ब्रिटेन में जाकर बस गईं.
जूनियर आर्टिस्ट से की शुरुआत
मुमताज (Mumtaz) ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत बतौर जूनियर आर्टिस्ट (Junior Artist) की थी. उनकी मां नाज और चाची भी फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट ही थीं. उन्होंने कड़ी मेहनत के साथ एक जूनियर आर्टिस्ट से लेकर एक बड़ी स्टार बनने तक का सफर तय किया. उन्होंने अपने करियर में खिलौना, रोटी, आंधी और तूफान, जवान मर्द, रुस्तमे हिंद और दो रास्ते जैसी हिट फिल्में की. फिल्म खिलौना में शानदार अभिनय के लिये मुमताज को बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्म फेयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया.
विजय देवरकोंडा की Liger में काम करने से जहान्वी कपूर ने क्यों किया था इनकार? जानें क्या है सच्चाई