Shammi Kapoor-Mumtaz Love Story: मुमताज अपने जमाने की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस रह चुकी हैं. हालांकि, आज भी मुमताज की खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है. मुमताज ने अभिनय से लोगों के दिलों में एक अलग छाप छोड़ी. उस दौर में बॉलीवुड के कई अभिनेता मुमताज की खूबसूरती पर फिदा थे और उन पर जान छिड़कते थे. उन्हीं एक्टर में से एक थे शम्मी कपूर, जिनका दिल मुमताज पर आ गया था. ये बात और है कि सिर्फ एक शर्त की वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुमताज और शम्मी कपूर एक दौर में एक-दूसरे के प्यार में बुरी तरह गिरफ्तार थे. उस वक्त मुमताज अपने करियर के बुलंदियों पर थीं. साथ में काम करते-करते दोनों एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे. कुछ साल चले रिश्ते के बाद जब शम्मी कपूर ने शादी के लिए एक्ट्रेस को प्रपोज किया तो उन्होंने मना कर दिया और फिर बाद में दोनों ने ब्रेकअप भी कर लिया. हाल ही में जब मुमताज इंडियन आइडल 13 में गई थीं, तब भी उन्होंने शम्मी कपूर को याद किया था.
मुमताज का खुलासा
एक्ट्रेस ने कहा था, "उन्होंने मुझे स्ट्रेटफॉरवर्ड कहा था कि मुझे तुमसे शादी करनी है. मैं 17 साल की थी. मुझे शादी नहीं करनी थी इसलिए शादी नहीं की". हालांकि इसके बाद दोनों कुछ समय के लिए रिलेशनशिप में आए. वहीं मुमताज ने साल 2020 में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बताया था कि शम्मी जी को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं थी कि उनके घर की बहुएं फिल्मों में काम करें. इतना ही नहीं, शम्मी कपूर ने कहा था कि अगर वे चाहती हैं कि वे उनके साथ खुश रहे तो उन्हें अपना करियर छोड़ना होगा. मुमताज उस समय अपने करियर के पीक पर थीं और उन्हें ये बात मंजूर नहीं थी. ऐसे में उन्होंने शम्मी कपूर से ब्रेकअप करना ही बेहतर समझा.
ये भी पढ़ें: