इस एक्ट्रेस से शादी करने के लिए परिवार के खिलाफ हो गए थे शम्मी कपूर, इस शर्त पर दूसरी शादी के लिए हुए थे तैयार
Geeta Bali-Shammi Kapoor Love Story: कहते हैं कि शम्मी कपूर ने परिवार की मर्जी के खिलाफ गीता बाली से शादी रचाई थी. हालांकि जब गीता बाली का निधन हो गया तो एक्टर ने नीला देवी से दूसरी शादी की.
Geeta Bali-Shammi Kapoor Marriage: 60 के दशक में गीता बाली का बोलबाला हुआ करता था. गीता बाली और शम्मी की मुलाकात साल 1955 में फिल्म 'रंगीन रातें' के सेट पर हुई थी. इस फिल्म में शम्मी कपूर लीड रोल में नजर आए थे. वहीं गीता बाली का फिल्म में कैमियो रोल था. शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और कब प्यार हो गया पता ही नहीं चला. गीता बाली ने उस दौर के चॉकलेटी हीरो शम्मी कपूर से शादी की. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भी तगड़ी थी. गीता बाली और शम्मी कपूर को इस कदर प्यार हुआ कि मुलाक़ात के महज 4 महीने बाद ही दोनों ने मुंबई के बाणगंगा मंदिर में शादी कर ली.
घरवालों से छुपाई शादी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शम्मी कपूर ने गीता बाली से शादी की बात को घरवालों से छुपाकर रखा था. दोनों के घरवाले इस शादी के खिलाफ थे. शादी के बाद दोनों दो बच्चों के माता-पिता बने. हालांकि बेटी के जन्म के 4 साल बाद गीता बाली का देहांत हो गया. गीता बाली के निधन से शम्मी कपूर बुरी तरह टूट गए थे. कहा जाता है कि एक्टर ने खाना-पीना तक छोड़ दिया था. उनके बच्चे काफी छोटे थे इस वजह से घरवालों ने उन पर दूसरी शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया. घरवालों की इच्छा थी कि वे नीला देवी से दूसरी शादी करें.
कभी मां नहीं बनीं नीला देवी
फिल्मफेयर से बातचीत में नीला देवी ने बताया था, "हम दोनों ने रात को 2 बजे बात करनी शुरू की जो सुबह दिन निकलने तक चलती रही. उन्होंने मुझे गीता बाली, अपने बच्चों, अपनी अच्छी बातें और अपनी बुरी बातों के बारे में बताया". उन्होंने आगे कहा था, "शम्मी कपूर ने मुझे कहा कि हम बाणगंगा मंदिर में आधी रात को वैसे ही शादी करेंगे जैसे उन्होंने साल 1955 में गीता से की थी, लेकिन मैंने उन्हें कहा कि हम परिवार की मौजूदगी में शादी करेंगे". 27 जनवरी 1969 को शम्मी कपूर ने नीला देवी से दूसरी शादी कर ली. खबरों की मानें तो शम्मी ने नीला से शादी करने से पहले एक शर्त रखी थी. उन्होंने कहा था कि वे कभी मां नहीं बनेंगी और उनके बच्चों को ही अपने बच्चों की तरह पालेंगी. नीला ने शम्मी कपूर की बात मानी और कभी मां नहीं बनीं.
इस नेशनल अवार्ड विनर फिल्म को ना कहकर आज भी पछताती होंगी Kareena Kapoor, OTT पर है मौजूद