Ranbir Kapoor On Brahmastra Delay: बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) बड़े पर्दे पर दमदार वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आने वाले समय में रणबीर कपूर की शमेशरा (Shamshera) और ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) उनके कमबैक की गवाह बनेंगी. लेकिन ब्रह्मास्त्र की चर्चा पिछले 5 सालों से चली आ रही है और अब जाकर इस फिल्म को रिलीज होने का मौका मिला है. ऐसे में फिल्म ब्रह्मस्त्र में हुई इस देरी पर रणबीर कपूर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
इस वजह से ब्रह्मास्त्र में लगा 5 साल का वक्त
गौरतलब है कि इन दिनों रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म शमशेरा के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इस बीच एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर से ब्रह्मास्त्र में हुई देरी के बारे में सवाल पूछा गया. जिसका जबाव देते हुए रणबीर कपूर ने कहा है कि ''साफतौर पर कहूं कि ब्रह्मास्त्र में देरी किसी अन्य कारणों से नहीं बल्कि फिल्म की काहानी की बदौलत हुई है. हमारी फिल्म ब्रह्मास्त्र एक अलग पृष्ठभूमि पर बन रही है और उसमें वक्त लगना लाजिमी है. एक फिल्म को 100, 200 या 40 दिन में बनाने में सबसे अहम बात होती है उसका रिजल्ट कैसा रहेगा. लेकिन ब्रह्मास्त्र देरी पर यह कहूंगा कि कोरोना ने भी इसमें मुख्य भूमिका अदा की है. मालूम हो कि ब्रह्मास्त्र का ऐलान साल 2017 में ही कर दिया गया था.
इस दिन रिलीज होगी ब्रह्मास्त्र
बॉलीवुड डायरेक्टर अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को लेकर पिछले 5 सालों से लगातार सुर्खियां बनी रही हैं. हालांकि 2021 में ऐसा लगा था कि यह फिल्म ऑन द फ्लोर हो जाएगी. लेकिन कोविड 19 की सेकेंड वेब ने इसे लटका दिया. हालांकि लंबे वक्त बाद अब रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर ब्रह्मास्त्र इसी साल 9 सितंबर को रिलीज की जाएगी. फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर सामने आ चुका है, जिसे देखकर फैन्स की एक्साइटमेंट काफी बढ़ी हुई है.
Saumya Tandon Photos: पिंक कलर की ये बिंदास ड्रेस पहने आखिर किसके ख्यालों में बैठी हैं गोरी मैम?
Eid al-Adha 2022: शाहरुख खान ने बेटे अबराम के साथ फैंस को दी ईदी, सलमान खान ने किया निराश