Shamshera Overseas Box Office: देश में नहीं चला रणबीर की 'शमशेरा' का जादू, पर विदेशों में मचाया धमाल, 3 दिनों में की ताबड़तोड़ कमाई
Shamshera Box Office Collection: रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त की ‘शमशेरा’ को 22 जुलाई को देशभर में 4350 स्क्रीन्स पर ग्रैंड रिलीज किया गया. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर शमशेरा कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.
Shamshera Box Office Collection: रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त की 'शमशेरा' को 22 जुलाई को देशभर में 4350 स्क्रीन्स पर ग्रैंड रिलीज किया गया. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर शमशेरा कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. फिल्म ने वीकेंड में कुल 30.75 करोड़ रुपए की कमाई की. वहीं सोमवार को 5 करोड़ रुपए से भी कम की कमाई की है. रणबीर कपूर, फिल्म में लीड रोल में हैं. रणबीर कपूर ने शमशेरा से 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है.
'शमशेरा' ने विदेशों में मचाया धमाल
हालांकि देश में भले ही शमशेरा कुछ खास बिजनेस नहीं कर पाई हो लेकिन विदेशों में अपना जलवा कायम रखा है. यूएई में शमशेरा ने 4 लाख 50 हजार डॉलर, नार्थ अमेरिका में 3 लाख 97 हजार डॉलर, यूरोप में 1 लाख 15 हजार डॉलर और बाकी के देशों में 2 लाख 88 हजार डॉलर की कमाई की। यानि कुल मिलाकर पहले वीकेंड में शमशेरा ने विदेशों में बारह लाख पचास हजार डॉलर की कमाई की.
वीकेंड में 30.75 करोड़ रहा शमशेरा का कलेक्शन
विदेश में 'शमशेरा' ने भले ही धमाल मचाया हो लेकिन देश में फिल्म का बिजनेस कुछ खास नहीं रहा. ओपिनंग डे पर फिल्म ने महज 10 करोड़ की कमाई की. रविवार को भी 10.75 करोड़ रुपये ही कमाए। तो वहीं शनिवार को इस फिल्म की कमाई 10 करोड़ पर ही सिमट गई। इस तरह पहले वीकेंड में इस फिल्म ने 30.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।
दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है शमशेरा
बता दें कि शमशेरा एक पीरियड ड्रामा-एक्शन फिल्म है. ‘अग्निपथ’ फेम करण मल्होत्रा ने इसे डायरेक्ट किया है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये है. फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले खूब एक्साइटमेंट थी. जो की फिल्म रिजील के बाद देखने को नहीं मिली. इससे साफ हो रहा है कि यह फैन्स और दर्शकों के उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है.
KRK ने Smriti Irani पर कसा तंज, रेस्टोरेंट का मेनू कार्ड शेयर कर कही ये बात