Ranbir Kapoor Shamshera: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. वह लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. रणबीर की वापसी को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. रणबीर की फिल्म शमशेरा (Shamshera) जल्द ही रिलीज होने वाली हैं और वह इसके प्रमोशन में बिजी हैं. शमशेरा की खास बात ये है कि रणबीर इस फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगे और वह इस तरह का किरदार पहली बार निभा रहे हैं. अपनी फिल्म को लेकर रणबीर काफी एक्साइटेड हैं. उनके साथ शमशेरा बनना आसान नहीं था. उन्होंने शूटिंग के दौरान की कुछ बातों का खुलासा किया है.


शमशेरा में रणबीर के साथ वाणी कपूर और संजय दत्त लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में रणबीर ने पिता और बेटे दोनों का ही रोल निभाया है. इस फिल्म की शूटिंग के बाद रणबीर को दिन में 20 बार नहाना पड़ता था.


आंखों में चली जाती थी मिट्टी
रणबीर कपूर ने शूटिंग के दौरान का अनुभव शेयर किया है. उन्होंने बताया कि सेट पर 10-15 किलो धूल रोज रखी जाती थी. शूटिंग शुरू होने के साथ ही ये धूल उड़ाना शुरू कर दिया जाता था. जिसकी वजह से शूटिंग करते समय ये आंख, नाक और कान में चली जाती थी. जिसकी वजह से शूट करने में दिक्कत होती थी. रणबीर ने बताया कि धूल की वजह से उन्हें घर जाकर कम से कम 20 बार नहाना पड़ता था. इतनी बार नहाने के बाद भी धूल पूरी तरह से नहीं निकलती थी.


डायरेक्टर को देते थे गालियां
रणबीर ने बताया कि धूल की वजह से वह शूटिंग के दौरान बहुत परेशान हो गए थे. जिसकी वजह से वह डायरेक्टर को मन ही मन खूब गालियां दिया करते थे.


शमशेरा की बात करें तो ये फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है.


ये भी पढ़ें: Malaika Arora: जब अरबाज़ से तलाक के बाद मलाइका ने कहा था, सबको प्यार करने और दोबारा रिलेशन में रहने का हक़ है!


Kavita Kaushik को ‘बिग बॉस 14’ का हिस्सा होने का है पछतावा, बोलीं- 'मुझे सोचकर उल्टी आती है'