Shanaya Kapoor Dance in Cousin Engagement:  बॉलीवुड अभिनेता, संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी, शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) हमेशा लाइलाइट में बनी रहती हैं. हाल हीं शनाया कपूर कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 में स्पॉट की गई थी. स्टार किड जल्द ही धर्मा प्रोडक्शंस के तहत बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है. इन सबके बीच शनाया ने हाल ही में अपने कजिन ब्रदर की सगाई पार्टी में इतना अमेजिंग डांस किया कि हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है.


शनाया ने डांस में डैडी संजय कपूर को दी कड़ी टक्कर
17 दिसंबर को एक्ट्रेस और सोशलाइट, महीप कपूर ने अपने आईजी हैंडल पर इंगेजमेंट फंक्शन की झलक शेयर की थी. एक वीडियो में संजय कपूर ढोल की थाप पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान संजय की लाडली बेटी शनाया भी अपने डैडी को कड़ी टक्कर देती नजर आईं. अपने डांसिंग शूज पहनकर शनाया ने अपने ठुमकों को फ्लॉन्ट किया और ये काबिलेतारीफ था.


 






पार्टी में अपने लुक से भी शनाया ने किया इंप्रेस
वहीं कजिन ब्रदर की इंगेजमेंट पार्टी के लिए शनाया के लुक की बात करें तो वे उसमें भी सब पर भारी पड़ रही थीं. शनाया ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ सीक्वेंस बेज कलर की साड़ी पहनी थी. शनाया ने हैवी ज्वैलरी की बजाय अपने लुक को खूबसूरत ईयररिंग्स से एक्सेसराइज किया था. अपने मेकअप को सटल रखते हुए शनाया ने अपने बालों को खुला छोड़ा था. वहीं उनके डांस मूव्स साबित करते हैं कि सेलेब किड यकीनन सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार है




सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं शनाया
शनाया कपूर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां शेयर करती रहती हैं. उनका इंस्टाग्राम हैंडल उनकी BFFs, सुहाना खान और अनन्या पांडे के साथ शानदार तस्वीरों से भरा पड़ा है. एक साथ पार्टी करने से लेकर अपने लाइफ के हर खास पल को एंजॉय करने तक तीनों ने फ्रेंडशिप के गोल्स सेट किए हैं.


यह भी पढ़ें- Pathaan Controversy: 'और भी जरूरी मुद्दे हैं जिन पर ध्यान देना चाहिए', 'बेशर्म रंग' की सिंगर ने 'पठान' विवाद पर तोड़ी चुप्पी