19 साल की हुईं शनाया कपूर, बर्थडे पर सुहाना और अनन्या के साथ की जमकर मस्ती
एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने पूरे परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर अपना 19वां जन्मदिन मनाया. शनाया के साथ उनकी दोनों बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे और सुहाना खान मौजूद थीं.
मुंबई: स्टार किड्स सुहाना खान, शनाया कपूर और अनन्या पांडे बेहद करीबी दोस्त हैं. ये तीनों साथ पार्टी करने के लिए मशहूर हैं और लगातार साथ झूमते, नाचते-गाते स्पॉट की जाती हैं. इस बार इन तीनों के पार्टी करने का मौका कुछ और नहीं, बल्कि एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर के जन्मदिन का था. आज वो 19 साल की हो गई हैं. इस अवसर पर शनाया ने शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे के साथ खूब पार्टी की.
View this post on Instagram
वहीं हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली अनन्या पांडे की बात करें तो वो कुछ ही दिनों में ब़ॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. उनकी पहली फिल्म Student of The Year 2 होगी. अनन्या ने दो दिन पहले अपना 20वां जन्मदिन भी मनाया है. बात करें शनाया कपूर के बर्थडे की तो उनका बर्थडे इसलिए भी खास होता है क्योंकि उनका और दिग्गज एक्टर शाहरुख खान का बर्थडे एक ही दिन आता है. शनाया ने अपना बर्थडे परिवार से जुड़े हुए तमाम लोगों के साथ मिलकर मनाया है. इस अवसर पर अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, बोनी कपूर आदि मौजूद थे.
अपनी दोस्त की पार्टी को खास बनाने के लिए शाहरुख की बेटी सुहाना लंदन से आई हुई हैं. वह लंदन मे रहकर पढ़ाई करती हैं और अभी दिवाली की छुट्टियां मनाने घर आई हुई हैं. सुहाना ने भी इन लोगों के साथ बर्थडे पर जमकर मस्ती की.
यह भी पढ़ें-
बर्थडे स्पेशल: गौरी को ढूंढने, बिना Address मुंबई पहुंच गए थे शाहरुख, अक्सा बीच ने बदल दी थी जिंदगी
जॉन अब्राहम की ‘बाटला हाउस’ में लीड रोल में दिखेंगी ‘दिलबर गर्ल’ नोरा फतेही देखें वीडियो-