Shanelle Irani Wedding: राजस्थान के इस शाही किले में आज सात फेरे लेंगी स्मृति ईरानी की बेटी, यहां देखिए मेहंदी और संगीत की Inside तस्वीरें
Smriti Irani Daughter Wedding: स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल ईरानी की मेहंदी और संगीत सेरेमनी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. जो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
![Shanelle Irani Wedding: राजस्थान के इस शाही किले में आज सात फेरे लेंगी स्मृति ईरानी की बेटी, यहां देखिए मेहंदी और संगीत की Inside तस्वीरें Shanelle irani Wedding See inside photos of Smriti Irani daughter mehendi and sangeet ceremony here Shanelle Irani Wedding: राजस्थान के इस शाही किले में आज सात फेरे लेंगी स्मृति ईरानी की बेटी, यहां देखिए मेहंदी और संगीत की Inside तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/c5573877d13f9fad664d9317041a81f71675944790091276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shanelle Irani Mehndi Photos: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की बेटी शेनेल ईरानी (Shanelle Irani) आज यानि 9 फरवरी को अपने मंगेतर अर्जुन भल्ला के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. दोनों की शादी राजस्थान के नागौर के खिमसर किले में होने वाली है. वहीं शादी से पहले दोनों की मेहंदी और संगीत की रस्मों के लिए किले को दुल्हन की तरह सजाया गया था. जिसकी कई तस्वीरें सोसल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
शेनेल की मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
स्मृति ईरानी अपनी बेटी के साथ 8 फरवरी को खिमसर किले में पहुंचीं. जिसके बाद शाम को शेनेल और अर्जुन की मेहंदी और संगीत का शानदार सेलिब्रेशन किया गया. सोशल मीडिया पर सामने आई इन तस्वीरों में शेनेल और अर्जुन किले में बनी लेक के पास पोज देते हुए नजर आए. दोनों ने पारंपरिक पोशाक पहनी थी. शेनेल ने गुलाबी ब्लाउज के साथ गोल्डन और आइवरी लहंगा पहना था जबकि अर्जुन ने मैरून और आइवरी कलर की शेरवानी पहनी थी. बता दें कि किले को इन रस्मों के लिए व्हाइट थीम पर लालटेन के साथ डेकोरेट किया गया था.
इसी किले में अर्जुन ने किया था शेनेल को प्रपोज
बता दें कि शेनेल और अर्जुन ने दिसंबर 2021 में खिमसर किले में सगाई की थी. यही वजह है कि दोनों इसी किले में सात फेरे लेकर सात जन्म के बंधन में बंधने जा रहे हैं. बताते चलें कि शेनेल एक वकील और जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी लॉ सेंटर, वाशिंगटन डीसी, यूएस के पूर्व छात्रा हैं.
View this post on Instagram
ये तस्वीरें शेनेल और अर्जुन की सगाई की हैं. जिसे स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि - "उस आदमी के लिए जिसके पास अब हमारा दिल है..हमारे मैड कैप परिवार में आपका स्वागत है. भगवान भला करे. "
यह भी पढ़ें-
Kartik Aaryan Video: फैन ने बाइक से किया कार्तिक आर्यन का पीछा और दिया ऐसा किस, एक्टर की छूट गई हंसी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)