बॉलीवुड की बैकग्राउंड सिंगर और भक्ति गायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का लंबी बीमारी के चलते आज निधन हो गया. वह किडनी की बीमाीर से जूझ रहे थे और काफी समय अस्पातल में भर्ती थे. यहां उनका उपचार चल रहा था. बॉलीवुड के दिग्गज बैगग्राउंड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर शंकर महादेवन ने इसकी पुष्टि की और आदित्य जाने पर दुख जताया है.
शंकर महदेवन ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल के संगीतकार आदित्य पौडवाल पिछले कई सालों से कई बीमारियों से ग्रसित थे, जिनमें हाइपर टेंशन से लेकर सांस लेने में तकलीफ, वॉटर रिटेंशन, कमजोरी आदि शामिल है.
चार दिनों में आईसीयू में भर्ती
शंकर ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि पिछले दिनों 35 वर्षीय आदित्य की तबीयत काफी बिगड़ गयी थी और पिछले चार दिनों से मुम्बई के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थे और किडनी फेल होने से उनकी मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि आदित्य को फेफड़ों का भी संक्रमण था, मगर कोविड नहीं था.
साथ किया था काम
शंकर ने कहा, "आदित्य ने मेरे एक गजल एल्बम को भी प्रोड्यूस किया था और स्टेज शोज में भी उन्होंने मेरे साथ काम किया था. वो एक बेहद होनहार संगीतकार थे और इतनी कम उम्र में जाना म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा नुकसान है."
यहां देखिए शंकर महादेवन का फेसबुक पोस्ट-
लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम शामिल
आदित्य के जाने से पौडवाल परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. आदित्य पौडवाल भी अपनी मां की तरह के भजन और भक्ति गीत गाते थे. इसके अलावा वह म्यूजिक भी कंपोज करते थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह भक्ति गीतों पर ही अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. वह एक बेहतरी म्यूजिक डायरेक्टर भी थे. उनका नाम देश में सबसे कम उम्र के म्यूजिक डायरेक्टर की कैटगरी में 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में शामिल है.
मां की राह पर चल रहे थे आदित्य
बता दें कि अनुराधा पौडवाल को साल 2017 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया. इसके अलावा उन्हें महाराष्ट्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकरा से भी सम्मान प्राप्त हो चुका है. आदित्य पौडवाल भी उनकी भक्ति गीत की राह पर चल रहे थे.
अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का अस्पताल में निधन, किडनी की बीमारी से थे पीड़ित