Sharad Kelkar Birthday: 'आक्रोश' दिखाकर एक्टिंग की दुनिया में आए थे शरद केलकर, जानें क्यों कहलाते हैं बड़े पर्दे के 'बाहुबली'
Sharad Kelkar: उनकी अदाकारी धमाल है तो आवाज बेमिसाल है. बात हो रही है शरद केलकर की, जिनका आज बर्थडे है.
Sharad Kelkar Unknown Facts: सिनेमा की दुनिया में शरद केलकर ऐसा नाम बन चुके हैं, जो छोटे से लेकर बड़े पर्दे तक अपना दमखम दिखा चुके हैं. 7 अक्टूबर 1976 के दिन मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जन्मे शरद केलकर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आलम यह है कि बात एक्टिंग की हो या वॉयस ओवर की, शरद केलकर की हर जगह डिमांड है. बर्थडे स्पेशल में हम आपको शरद केलकर की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
एमबीए कर चुके हैं शरद केलकर
बता दें कि शरद मूलरूप से छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन उनका बचपन मध्यप्रदेश में गुजरा. शरद पढ़ाई-लिखाई में काफी अच्छे थे. यही वजह रही कि उन्होंने मार्केटिंग में एमबीए किया था. हालांकि, इसके बाद उनका रुझान एक्टिंग की तरफ हो गया.
ग्लैमर की दुनिया में ऐसे आए थे शरद
आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि शरद केलकर ने अपने करियर की शुरुआत ग्वालियर में बतौर जिम इंस्ट्रक्टर की थी. कुछ समय बाद वह अपने कजिन से मिलने मुंबई आए तो अच्छी पर्सनैलिटी की वजह से रैंप वॉक करने का ऑफर मिल गया. इसके बाद शरद ने अपना सफर ग्लैमर की दुनिया में शुरू करने का फैसला कर लिया.
'आक्रोश' दिखाकर छाए केलकर
शरद केलकर ने दूरदर्शन के सीरियल 'आक्रोश' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई सीरियल में अपनी अदाकारी का दम दिखाया. इस लिस्ट में सीआईडी, उतरन और रात होने को है आदि सीरियल शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने रॉक-एन-रोल, सारेगामापा चैलेंज, पति-पत्नी और वो जैसे शो होस्ट किए. वहीं, नच बलिए-2 में बतौर कंटेस्टेट हिस्सा लिया.
यूं बने बड़े पर्दे के 'बाहुबली'
शरद केलकर बड़े पर्दे पर भी अपना दमखम दिखा चुके हैं. उन्होंने साल 2004 के दौरान फिल्म हलचल से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वह अ पेइंग घोस्ट, मोहन जोदारो, रॉकी हैंडसम, सरदार गब्बर सिंह, गेस्ट इन लंदन, राक्षस, भूमि और बादशाहो आदि फिल्मों में नजर आ चुके हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बेहतरीन एक्टर के साथ-साथ शरद केलकर शानदार वॉयस ओवर आर्टिस्ट भी हैं. फिल्म बाहुबली के दोनों पार्ट्स के हिंदी वर्जन में उन्होंने प्रभास को अपनी आवाज दी थी. वहीं, फिल्म आदिपुरुष में भी उन्होंने प्रभास को आवाज दी थी.