(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sharad Yadav Death: शरद यादव के निधन पर सेलेब्स की आंखें हुईं नम, निरहुआ से लेकर इन फिल्मी सितारों ने जताया शोक
Sharad Yadav Passed Away: बिहार के कद्दावर नेता शरद यादव का देर रात निधन हो गया है. ऐसे में शरद यादव के निधन पर सिनेमा जगत की तमाम हस्तियों ने शोक जताया है.
Celebs Reaction On Sharad Yadav Death: राजनीति के गलियारे से देर रात एक बेहद बुरी खबर सामने आई है. बिहार के कद्दावर नेता रहे शरद यादव (Sharad Yadav) का निधन हो गया है. शरद के निधन से राजिनाति के फील्ड से लेकर मनोरंजन जगत तक लोगों को दुख पहुंचा है. ऐसे में शरद यादव के देहांत की खबर सुनकर तमाम फिल्मी कलाकारों को दिल टूटा है. कई सेलेब्स ने शरद यादव की मौत पर शोक जताया है और सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर किया है.
इन सेलेब्स ने शरद यादव के निधन पर जताया शोक
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) निरहुआ ने शरद यादव के निधन पर शोक जताया है. निरहुआ (Nirahua) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि- पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन की खबर सुनकर मन व्यथित है. ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने चरणों उत्तम स्थान प्रदान करे, ओम शांति.' निरहुआ के अलावा भाजपा के नेता और भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज कलाकार रवि किशन (Ravi Kishan) ने भी शरद यादव के देहांत पर दुख जाहिर किया है.
रवि किशन ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि- 'वरिष्ठ राजनेता पूर्व सांसद शरद यादव के निधन पर शोक जता रहा हूं. वह अनोखी प्रतिभा वाले महान समाजवादी नेता थे, जिन्होंने हमेशा असहायों के दर्द को दूर करने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया. उनका निधन समाजवादी आंदोलन के लिए बड़ा नुकसान है. परिजनों के लिए मेरी संवेदनाएं.' इस तरह से शरद के निधन से इन सेलेब्स को दिल टूट गया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री शरद यादव जी के निधन की खबर सुनकर मन व्यथित है। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में उत्तम स्थान प्रदान करें। ॐ शांति#sharadYadav pic.twitter.com/CpB06pqGjM
— Nirahua Hindustani (@nirahua1) January 12, 2023
वरिष्ठ राजनेता, पूर्व सांसद शरद यादव जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। वे विलक्षण प्रतिभा वाले महान समाजवादी नेता थे जिन्होंने वंचितों–शोषितों के दर्द को दूर करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका निधन समाजवादी आंदोलन के लिए बड़ी क्षति है। परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। pic.twitter.com/OdwRxMU7Bm
— Ravi Kishan (@ravikishann) January 12, 2023
बेटी ने दी शरद के निधन की जानकारी
कई दिनों से खराब स्वास्थ्य की वजह से शरद यादव (Sharad Yadav) का इलाज के गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में चल रहा था. जहां देर रात 75 साल की उम्र में शरद ने अपने जीवन की आखिरी सांस ली. शरद की बेटी सुभाषिनी यादव ने अपने पिता के निधन की जानकारी ट्विटर पर ट्वीट कर दी थी.
पापा नहीं रहे 😭
— Subhashini Sharad Yadav (@Subhashini_12b) January 12, 2023
यह भी पढें- Sales Tax Case: अनुष्का शर्मा ने सेल्स टैक्स मामले में खटखटाया HC दरवाजा, कोर्ट ने विभाग से मांगा जवाब