Shraddha Kapoor Bithday: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर आज अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. सोशल मीडिया पर भी #HappyBirthdaySharddha ट्रेंड कर रहा है. फैंस उन्हें अलग- अलग अंदाज में जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं. 'आशिकी 2' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस ने अपनी जादुई एक्टिंग और सिंगिंग स्किल्स के बलबूते पर अच्छे- अच्छे स्टार किड्स को पीछे छोड़ दया है. लेकिन क्या आप जानते हैं श्रद्धा कपूर के जीवन में एक समय ऐसा आया था जब उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी. चलिए एक्ट्रेस के बर्थ डे के मौके पर उनसे जुड़े इस किस्से के बारे में जानते हैं.
स्कूल के बाद छोड़ी पढाई:
स्कूल में श्रद्धा कपूर शुरू से ही काफी अच्छी स्टूडेंट रही थी. श्रद्धा कपूर ने 95 पर्सेंट के साथ फर्स्ट डिविजन में अपनी 12वीं की पढ़ाई कंप्लीट की थी. इसके बाद एक्ट्रेस आगे की पढ़ाई अमेरिका से पूरी करना चाहती थीं. ऐक्ट्रेस ने ग्रेजुएशन के लिए बोस्टन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया. लेकिन कॉलेज की पढ़ाई के दौरान की श्रद्धा कपूर की एक्टिंग का कीड़ा जाग गया और उन्होंने बीच में ही अपनी पढ़ाई रोक कर भारत वापस आ कर एक्टिंग में ही अपना करियर बनाने का फैसला किया.
बॉलीवुड में इस फिल्म से मिला पहला मौका
भारत वापस आने के बाद श्रद्धा कपूर ने साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'तीन पत्ती' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आए थे. लेकिन इस फिल्म से श्रद्धा कपूर को बॉलीवुड में खासा पहचान नहीं मिली थी. श्रद्धा कपूर के लिए साल 2013 में आई फिल्म 'आशिकी 2' टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी. इस फिल्म मे उनके साथ आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर के रिकॉर्ड क्रिएट कर दिया था. इस फिल्म को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. इस फिल्म के बाद आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा की जोड़ी हिट हो गयी थी. इस बॉलीवुड की कई फिल्मों में साथ काम किया है.
कई बॉलीवुड गानों को दी है आवाज
बता दें एक्टिंग के साथ- साथ श्रद्धा कपूर सिंगिंग में भी इंट्रेस्ट रखती हैं. जिसके चलते एक्ट्रेस ने 'फिर भी तुमको चाहूंगी', 'दो जहां' और 'गलिया' जैसे बॉलीवुड गानों को अपनी आवाज दी है.