Sharda Sinha Death: बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का दिल्ली AIIMS में निधन, छठ पूजा के पहले दिन ली आखिरी सांस
Sharda Sinha Passes Away: बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का निधन हो गया है. लोक गायिका कैंसर से जूझ रही थीं और कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं. उन्होंने 72 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.
Sharda Sinha Passes Away: बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का निधन हो गया है. लोक गायिका कैंसर से जूझ रही थीं. उन्होंने 72 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. शारदा सिन्हा लंबे समय से बीमार थीं जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. दिग्गज गायिका वेंटिलेटेर पर थीं जिनका आज रात 9 बजकर 20 मिनट पर सेप्टीसीमिया की वजह से रिफ्रैक्टरी शॉक होने का बाद निधन हो गया.
शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा ने मां के ही एक्स अकाउंस पर पोस्ट करते हुए उनके निधन की जानकारी दी है. शारदा सिन्हा की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'आप सब की प्रार्थना और प्यार हमेशा मां के साथ रहेंगे. मां को छठी मईया ने अपने पास बुला लिया है. मां अब शारीरिक रूप में हम सब के बीच नहीं रहीं.'
Post By Anshuman Sinha
— Sharda Sinha (@shardasinha) November 5, 2024
आप सब की प्रार्थना और प्यार हमेशा मां के साथ रहेंगे।
मां को छठी मईया ने अपने पास बुला लिया है । मां अब शारीरिक रूप में हम सब के बीच नहीं रहीं । # pic.twitter.com/dBy9R8K3Mf
अंशुमन ने पहले दिया था हेल्थ अपडेट
बता दें कि पहले शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन ने अपने यूट्यूब चैनल पर मां की तबीयत के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. अंशुमन ने फैंस से शारदा सिंह के लिए दुआएं करने की भी अपील की थी.
पीएम मोदी ने जताया शोक
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारदा सिन्हा के निधन पर शोक जाहिर किया है. उन्होंने दिवंगत सिंगर के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लंबा नोट लिखा है.
सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उनके गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं। आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी। उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस… pic.twitter.com/sOaLvUOnrW
— Narendra Modi (@narendramodi) November 5, 2024
फिल्मी हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
शारदा सिन्हा के निधन पर फिल्मी हस्तियां भी शोक जता रही हैं. कुमार विश्वास ने शारदा सिन्हा के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
यूँ तो वे प्रत्येक भारतीय परिवार की उत्सवधर्मी मंगल-ध्वनि थीं। किंतु हमारे परिवार के लिए तो वे बड़ी बहन जैसी थीं । जिनके कोकिल-कंठ के लिए देश-दुनिया के बड़े-बड़े मंच प्रतीक्षा करते थे वे शारदा जिज्जी हमारे घर पर, भोजन से पहले और बाद में, हमारे छोटे-छोटे अनुरोधों पर घंटों… pic.twitter.com/kcEEZ7d02J
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 5, 2024
भोजपुरी गायिका मालिनी अवस्थी ने पोस्ट में लिखा- 'दीदी आपको कैसे अलविदा कहूं.'
View this post on Instagram
भोजपुरी एक्टर और सिंगर दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भी शारदा सिन्हा को पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी है.
लोकप्रिय गायिका, बिहार कोकिला, स्वर साम्राज्ञी, पद्म भूषण से सम्मानित आदरणीया शारदा सिन्हा जी का असामयिक देहान्त बहुत ही शोकदायक है। उनके संगीत के बिना यूपी बिहार का छठ अधूरा रहता था। परमपिता परमेश्वर उनकी आत्मा को शांति व् श्रीचरणों में उच्च स्थान प्रदान करें!#shardasinha pic.twitter.com/oZITMMOnWP
— Nirahua Hindustani (@nirahua1) November 5, 2024
पति की मौत का लगा था गहरा सदमा
इसी साल 21 सितम्बर को शारदा सिन्हा के पति ब्रज किशोर का 80 साल की उम्र में ब्रेम हैमरेज से निधन हो गया था. बेटे अंशुमन ने बताया कि मां शारदा सिन्हा को पापा के गुजर जाने का गहरा सदमा लगा था. उसके बाद से उनकी हालत काफी बिगड़ती चली गई.
छठ गीतों के लिए जानी जाती रहीं शारदा सिन्हा
बिहार कोकिला कहलाने वाली शारदा छठ गीतों के लिए मशहूर रही हैं. उन्होंने ओटीटी सीरीज 'महारानी सीजन 2' के गाने निर्मोहिया को अपनी आवाज दी थी. शारदा सिन्हा ने 1989 में आई सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर सुपरहिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' में एक गाना 'कहे तोसे सजना' भी गाया था जो काफी पॉपुलर हुआ था. उन्होंने 'गैग्स ऑफ वासेपुर 2' का गाना 'तार बिजली से पतले हमारे पिया' जैसे कई हिंदी फिल्मों को अपनी आवाज दी और अपनी पहचान बनाई.
ये भी पढ़ें: 'सालार' डायरेक्टर प्रशांत नील ने शाहरुख खान से मांगी माफी, जानें वजह