Sharda Sinha Passes Away: बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का निधन हो गया है. लोक गायिका कैंसर से जूझ रही थीं. उन्होंने 72 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. शारदा सिन्हा लंबे समय से बीमार थीं जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. दिग्गज गायिका वेंटिलेटेर पर थीं जिनका आज रात 9 बजकर 20 मिनट पर सेप्टीसीमिया की वजह से रिफ्रैक्टरी शॉक होने का बाद निधन हो गया.
शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा ने मां के ही एक्स अकाउंस पर पोस्ट करते हुए उनके निधन की जानकारी दी है. शारदा सिन्हा की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'आप सब की प्रार्थना और प्यार हमेशा मां के साथ रहेंगे. मां को छठी मईया ने अपने पास बुला लिया है. मां अब शारीरिक रूप में हम सब के बीच नहीं रहीं.'
अंशुमन ने पहले दिया था हेल्थ अपडेट
बता दें कि पहले शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन ने अपने यूट्यूब चैनल पर मां की तबीयत के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. अंशुमन ने फैंस से शारदा सिंह के लिए दुआएं करने की भी अपील की थी.
पीएम मोदी ने जताया शोक
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारदा सिन्हा के निधन पर शोक जाहिर किया है. उन्होंने दिवंगत सिंगर के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लंबा नोट लिखा है.
फिल्मी हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
शारदा सिन्हा के निधन पर फिल्मी हस्तियां भी शोक जता रही हैं. कुमार विश्वास ने शारदा सिन्हा के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
भोजपुरी गायिका मालिनी अवस्थी ने पोस्ट में लिखा- 'दीदी आपको कैसे अलविदा कहूं.'
भोजपुरी एक्टर और सिंगर दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भी शारदा सिन्हा को पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी है.
पति की मौत का लगा था गहरा सदमा
इसी साल 21 सितम्बर को शारदा सिन्हा के पति ब्रज किशोर का 80 साल की उम्र में ब्रेम हैमरेज से निधन हो गया था. बेटे अंशुमन ने बताया कि मां शारदा सिन्हा को पापा के गुजर जाने का गहरा सदमा लगा था. उसके बाद से उनकी हालत काफी बिगड़ती चली गई.
छठ गीतों के लिए जानी जाती रहीं शारदा सिन्हा
बिहार कोकिला कहलाने वाली शारदा छठ गीतों के लिए मशहूर रही हैं. उन्होंने ओटीटी सीरीज 'महारानी सीजन 2' के गाने निर्मोहिया को अपनी आवाज दी थी. शारदा सिन्हा ने 1989 में आई सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर सुपरहिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' में एक गाना 'कहे तोसे सजना' भी गाया था जो काफी पॉपुलर हुआ था. उन्होंने 'गैग्स ऑफ वासेपुर 2' का गाना 'तार बिजली से पतले हमारे पिया' जैसे कई हिंदी फिल्मों को अपनी आवाज दी और अपनी पहचान बनाई.
ये भी पढ़ें: 'सालार' डायरेक्टर प्रशांत नील ने शाहरुख खान से मांगी माफी, जानें वजह